Rourkela News : देवगढ़ जिले के बारकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहा गांव में कुख्यात वन्य जीव तस्कर सुरेश सबर (59) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी और लाश को जंगल में फेंक दिया गया. इस मामले में बारकोट पुलिस घटना की जांच कर रही है. परिजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.
मजदूर ढूंढ़ने समीप के गांव औतल गया था :
जानकारी के मुताबिक सुरेश बुधवार की रात 8 बजे घर के निर्माण कार्य के लिए मजदूर ढूंढने समीप के गांव औतल गया था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. गुरुवार को सुबह परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सुरेश का पता नहीं चला. सुरेश की बाइक गांव के निकट नाले के पास मिली. बाइक में चाबी लगी हुई थी. सुरेश के नाम वन्यजीव शिकार के कई मामले दर्ज होने के कारण घरवाले सुरेश की जानकारी लेने बारकोट थाना गये लेकिन पुलिस ने सुरेश को थाने लाने से इनकार किया. उसी वक्त गांव के कुछ लड़कों ने थाने में आकर बताया कि गांव के तालाब के निकट नाले में सुरेश की लहूलुहान लाश पड़ी हुई है. सूचना पाकर पुलिस और सुरेश के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है