jharsuguda news :झारसुगुड़ा शहर के सरबाहल रोड पर स्थित अपर्णा बगीचा में 13 से 23 जुलाई तक 25 कुंडीय श्री अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. रविवार को पहले दिन झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कलश यात्रा में भाग लिया. यज्ञ के मुख्य यजमान अजय पोद्दार और उनकी पत्नी प्रीति पोद्दार के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा आरंभ की. यह कलश यात्रा झंडा चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से निकलकर मुख्य मार्ग पर स्थित अग्रसेन चौक और धर्मशाला चौक से होते हुए सीधे यज्ञशाला पहुंची. जहां यज्ञाचार्य मोहित और अन्य पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना करायी. इसके बाद अपराह्न चार बजे यज्ञाचार्य मोहित ने यजमान और पंडितों के प्रयास के बाद अरणी से अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ के प्रधान कुंड में अग्नि प्रज्वलित करायी. इस महायज्ञ में 11 दिनों में 31 लाख आहूति दी जायेगी. इसका आयोजन सीता ओमप्रकाश पोद्दार, प्रीति अजय पोद्दार, वंशिका अतीक पोद्दार, अर्णव पोद्दार सहित समस्त पोद्दार परिवार द्वारा किया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है