चित्र संख्या-44, 45 परिचय- जब्त हाथी दांत तथा गिरफ्तार आरोपी Rourkela News : बणई वन मंडल के सोल रेंज से हाथी दांत बेचने आये तीन तस्करों को वन विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो हाथी दांत बरामद किये गये हैं. सोमवार को प्रेसवार्ता में बणई डीएफओ ललित कुमार पात्र ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में चार मामलों में 17 लोगों को वन्यजीव अंगों और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया और उन पर अदालत में मुकदमा चलाया गया. आपराधिक गतिविधियों के बढ़ते मामले, अवैध शिकार तथा तस्करों के पास हाथीदांत की मौजूदगी की सूचना पर सहायक वन संरक्षक जगन्नाथ बिशोई और नलिनी कांत बेहरा के नेतृत्व में वन विभाग की दो टीमें पिछले चार महीनों से तस्करों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. बणई डीएफओ ललित कुमार पात्र स्वयं ग्राहक बनकर शिकारियों व तस्करों को पकड़ने की व्यवस्था की. इस मामले में गुरुंडिया थाना अंतर्गत कुंजर गांव निवासी थॉमस टेटे (59), कुआं बिलुंग (50), शत्रुघ्न नायक को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो 200 ग्राम वजन के दो हाथी दांत और एक बाइक को जब्त कर लिया गया है. जांच के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस अभियान में जरडा एवं सोल वन अधिकारी कैलाश किसान, रश्मि रंजन रावल, वन अधिकारी प्रताप साहू, मनेश साहू, प्रकाश जेना एवं अन्य वन अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है