Sundergarh News : सुंदरगढ़ जिले के बिसरा प्रखंड अंतर्गत बंडामुंडा में सोमवार की रात 9 से 9.30 बजे के बीच हाथियों का झुंड बरकानी गांव में घुस आया. झुंड में 24 हाथी थे, जिनमें तीन से चार दंतैल और 2 शिशु हाथी शामिल थे. हाथियों के आने की सूचना पर स्थानीय लोगों में कुछ समय तक अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान बिजली विभाग द्वारा हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए एक घंटे के लिए बिजली सप्लाई काट दी गयी. बाद में स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम ने हाथियों को बरकानी से आर केबिन होते हुए कचारु कुआरमुंडा के पास लोहंडा जंगल की ओर खदेड़ दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि बरकानी गांव पहुंचा हाथियों का झुंड मुखी बस्ती के पास तालाब होते हुए ए सेक्टर जीएल चर्च के पीछे श्मशान घाट पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के आने पर लोगों ने बंडामुंडा वन विभाग को सूचित किया. सूचना पाकर बंडामुंडा वन विभाग की टीम पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों के साथ मशाल दिखाकर हाथी को ए सेक्टर जीएल चर्च के पीछे श्मशान घाट से खदेड़ते हुए डुमेरता के सिनेमाटोली से डी केबिन श्मशान घाट होते हुए आर केबिन रेल लाइन पार करते हुए कचारूं कुंआरमुंडा के पास लोहंडा जंगल की और खदेड़ दिया गया. हाथी पहुंचने की सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रात 12:00 बजे से रात 1:00 बजे तक करीब एक घंटे बाधित रहा. 1 बजे से सुबह 6 बजे तक कॉशन ऑर्डर लेकर गाड़ी चलायी गयी. इसके बाद मंगलवार की सुबह छह बजे से इस मार्ग पर रेल यातायात सामान्य हो सका है. हालांकि इस दौरान हाथियों के झुंड ने किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है