Rourkela News: भाजपा नीत राजग सरकार में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अक्सर अपनी रील्स में रेलवे में हो रहे विकास का गुणगान करते नजर आते हैं. खासकर रेल सेवा को बेहतर, सुविधाजनक व सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे में लागू की जा रही नयी-नयी तकनीक की जानकारी वे देते रहते हैं. लेकिन ट्रेनों को उनके नियत समय पर चलाने में उनका मंत्रालय बुरी तरह से फेल रहा है. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसमें आश्चर्य की बात यह है कि रेलवे सुविधा केंद्र में केवल ट्रेनों के आने का समय ही बताया जाता है. यह कितनी लेट है, इसकी कोई जानकारी न तो एनाउंसमेंट में होती है, न ही सुविधा केंद्र के बोर्ड में.
घंटों विलंब से चलीं एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनें
इससे पहले ट्रेनें लेट आने से एनाउंस किया जाता था कि यात्री गण, कृपया ध्यान दें कि फलाना ट्रेन निर्धारित समय से फलाना घंटे लेट चल रही है, यात्रियों को हुई असुविधा के लिये हमें खेद है. लेकिन अब न तो स्टेशन में यह सुनने मिलता है तथा न ही बोर्ड में देखा जाता है. गुरुवार को भी हावडा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, तपस्विनी एक्सप्रेस, शिरडी साईं एक्सप्रेस, पोरबंदर-शालीमार, आजाद हिंद, समलेश्वरी, शालीमार-एलटीटी, समरसता एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा मेल अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं.ब्रजराजनगर : रेलवे की समस्याओं को लेकर सांसद ने की बैठक
ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन का विकास ओर नागरिकों की समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित और ब्रजराजनगर नागरिक कमेटी के सदस्य शामिल थे. इसमें एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी का ठहराव बंद करने, बिलासपुर-टाटा पैसेंजर का ब्रजराजनगर में ठहराव, ब्रजराजनगर व बेलपहाड़ दोनों स्टेशनों को विकसित करने पर चर्चा हुई. इसमें सांसद पुरोहित ने रेलवे के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का भरोसा दिया है.राउरकेला स्टेशन में नये सीआइ ने पदभार संभाला
राउरकेला स्टेशन में रेलवे के नये कमर्शियल इंस्पेक्टर (सीआइ) जीतेंद्र कुमार प्रधान ने पदभार संभाल लिया है. गुरुवार को पदभार संभालने के बाद उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया. रेलवे के नियमों का पालन हो रहा या या नहीं, अलग-अलग स्टॉलों पर जाकर इसका भी जायजा लिया. साथ ही बताया कि स्टेशन के खाने-पीने के स्टॉलों पर ग्राहकों को उचित मूल्य पर वस्तु मिल रही है या नहीं, इसके प्रति भी उनका विशेष फोकस रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है