Sundargarh News : चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में पीडब्ल्यूआइ-1 विभाग में मंगलवार को विजिलेंस (ऑडिट) विभाग ने औचक जांच की. इसमें गार्डनरीच से आयी विजिलेंस विभाग की ऑडिट की तीन सदस्यीय टीम ने पीडब्ल्यूआइ- 1 विभाग में जांच की. रेलवे सूत्रों ने बताया कि टीम के द्वारा यह रुटीन जांच है. जांच के दौरान विभिन्न फाइल, कागजात इत्यादि की जांच की गयी. टीम बंडामुंडा आइओडब्ल्यू- 1 ऑफिस पहुंचकर जांच करने के साथ रेलवे क्वार्टरों की जांच भी की. बंडामुंडा रेलवे क्षेत्र के कई क्वार्टरों में लोगों से पूछताछ की एवं उनके पास किये गये टीआरडी विभाग के कर्मचारी को आवंटित किया गया क्वार्टर संख्या एल/23/1 के संबंध में लिखित शिकायत को लेकर पूछताछ की गयी. साथ ही अन्य कई क्वार्टरों में लोगों से पूछताछ की और उनके पास मौजूद क्वार्टरों की सूची के साथ उनका मिलान किया गया. टीम के द्वारा क्वार्टरों की जांच का मकसद था कि कहीं कर्मचारियों को आवंटित किया गया क्वार्टर किराये पर तो नहीं दे दिया है. हालांकि इस संबंध में रेलवे के किसी अधिकारी या विजिलेंस ऑडिट विभाग के टीम के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है