24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: त्रिकोणीय प्रेम में युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंका, प्रेमी समेत दो गिरफ्तार

Sambalpur News: देवगढ़ में सोमवार से लापता एक युवक की लाश बुधवार सुबह जंगल में मिली है. उसकी हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

Sambalpur News: देवगढ़ जिला के कुंडहेगोला थाना अंतर्गत तुंगामाल गांव में त्रिकोणीय प्रेम में एक युवक ने दूसरी की हत्या कर शव पास के जंगल में फेंक दिया था. बुधवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी धीरज चोपदार और जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सत्यव्रत राउत के तत्वावधान में साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने गहन जांच कर मामले का उद्भेदन किया.

एक ही नाबालिग से प्रेम करते थे मृतक व हत्यारोपी

जानकारी के मुताबिक, तुंगामाल गांव के विजय मुंडा का नाबालिग बेटा अमित सोमवार रात 10 बजे शौच के लिए घर से निकला था. जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह गांव के निकट खेत से पानी भरा एक लोटा ग्रामीणों को मिला, लेकिन अमित का कुछ पता नहीं चला. मंगलवार रात को परिजनों ने कुंडहेगोला थाना में अमित के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. बुधवार सुबह गांव के निकट जंगल में अमित की लाश ग्रामीणों ने देखी तथा परिजनों और पुलिस को सूचित किया. हत्यारों ने लाश को सूखे पत्ते से ढक दिया था. अमित के गले में रस्सी के निशान और सिर तथा हाथ में गहरे जख्म थे.

रस्सी से गला घोंट कर हत्या के बाद छिपा दिया था शव

जंगल में लाश मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और हत्या की गुत्थी को सुलझाने में सफल हुई. इस मामले में पुलिस ने संबलपुर जिला नाकटीदेऊल थाना अंतर्गत चंद्रपुर गांव के सुशील मुंडा ( 25) और देवगढ़ जिला के कुंडहेगोला थाना क्षेत्र के करड़ापोशी गांव के अमन नायक (25) को गिरफ्तार कर पूछताछ की. गुरुवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुशील मुंडा और मृतक अमित मुंडा (17) गांव की एक नाबालिग लड़की से प्यार करते थे. सुशील ने अपने प्यार के रास्ते में रोड़ा बनने वाले अमित की अपने एक दोस्त अमन नायक के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. बाद में शव पास के जंगल में पत्तों से ढककर छिपा दिया था. एसडीपीओ पवित्र किसान ने गुरुवार दोपहर को हत्या की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों की गिरफ्तार की जानकारी साझा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel