23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को दी 20 हजार करोड़ की सौगात, बोले-विकसित भारत का बने प्रवेश द्वार

PM Narendra Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के जाजपुर में आयोजित रैली में 20 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के जाजपुर में मंगलवार को 20 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि ओडिशा विकसित भारत का प्रवेश द्वार बने. जाजपुर रैली में जुटी भीड़ पर उन्होंने कहा कि ओडिशा का संकल्प साफ नजर आ रहा है कि अबकी बार 400 पार. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों का पूरा ध्यान 2014 से पहले सिर्फ अपना खजाना भरने पर था. ऐसे में वे गरीबों के लिए काम कैसे कर सकते थे.

विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जो विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं, वे पहले भी किए जा सकते थे, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों का ध्यान अपनी तिजोरी भरने पर था. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस सरकार कोयले को लूट कर खा जाए वह गरीबों को खाना कैसे दे सकती है? उन्होंने कहा कि गरीब कांग्रेस सरकार से कुछ भी मांगने जाता था तो कांग्रेस सरकार कहती थी कुछ गारंटी लेकर आओ, लेकिन जब एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तब उसने कहा कि गरीब की सबसे बड़ी गारंटी मोदी बनेगा.

Bill Gates: बिल गेट्स को मिला KISS ह्यूमैनटेरियन अवॉर्ड 2023

गरीबों को मुफ्त राशन वाली योजना पांच साल के लिए बढ़ा दी जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुफ्त राशन से गरीबों का पेट भरता है. उनके घरों का चूल्हा जलता है. इसलिए गरीबों को मुफ्त राशन वाली योजना अगले 5 साल के लिए आगे बढ़ा दी जाएगी.

Puri Howrah Vande Bharat: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को PM मोदी ने दिया वंदे भारत ट्रेन का उपहार

विकसित भारत का गेटवे बने ओडिशा
प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 वर्षों से बीजेपी सरकार ओडिशा में अभूतपूर्व निवेश कर रही है. हमारा प्रयास है कि ओडिशा विकसित भारत का भी गेटवे बने. उन्होंने कहा कि एक तरह से ओडिशा विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत को ऊर्जा दे रहा है.

डीकिन विश्वविद्यालय ने प्रो मुक्तिकांत मिश्रा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel