21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन महीने पेट दर्द से तड़पती रही महिला, अस्पताल पहुंची तो सामने आयी डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, पढ़ें पूरी खबर

Towel In Stomach: महिला पूरे तीन महीने पेट दर्द से परेशान रही. कई हॉस्पिटल में इलाज करवाया लेकिन राहत नहीं मिली. इसके बाद वो जोधपुर एम्स पहुंची, जहां जांच के बाद उसके पेट में एक तौलिया मिला. एम्स के डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से सर्जरी कर टॉवेल को पेट से बाहर निकाला.

Towel In Stomach: डॉ. को धरती पर भगवान का रूप कहा जाता है, लेकिन कभी-कभी इन्हीं डॉक्टरों की ओर से ऐसी लापरवाही हो जाती है, जिससे मरीज की जान पर बन आती है. ऐसा ही कुछ राजस्थान में देखने को मिला. यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में तौलिया ही छोड दिया. ऑपरेशन के बाद महिला घर भी आ गई, लेकिन जल्द ही पेट दर्द से तड़पने लगी. महिला पूरे तीन महीने पेट दर्द से परेशान रही. कई अस्पताल में इलाज करवाया लेकिन राहत नहीं मिली. इसके बाद वो जोधपुर एम्स पहुंची, जहां जांच के बाद उसके पेट में एक तौलिया मिला. एम्स के डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से सर्जरी कर टॉवेल को पेट से बाहर निकाला.

डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही

दरअसल, कुछ महीनों पहले महिला का प्रसव हुआ था. कुचामन जिले के एक सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए तौलिया महिला मरीज की पेट में ही छोड़ दिया था. इसके कारण वो तीन महीनों तक दर्द से परेशान रही. टॉवल महिला की आंतों से चिपक गया था. इसी अवस्था में डॉक्टरों ने टांके लगा दिए थे.

सीटी स्कैन में गांठ की तरह आया नजर

एम्स में जब डॉक्टरों ने महिला का सीटी स्कैन किया तो आंतों से चिपका टॉवल किसी गांठ की तरह दिखा. डॉक्टरों ने इसके बाद ऑपरेशन करने का फैसला किया. वहीं, ऑपरेशन के दौरान जब डॉक्टरों ने पेट में टॉवल देखा तो वो भी चौंक गए. इसी टॉवल के कारण महिला तीन महीनों तक दर्द से कराहती रही थी. तौलिया के कारण महिला के कई अंगों को भी नुकसान पहुंचा है.

तौलिया को जांच के लिए भेजा गया

एम्स के डॉक्टरों ने महिला के शरीर से निकाले तौलिए को जांच के लिए भेजा है. डॉक्टरों का कहना है कि वो देखना चाहते हैं कि क्या इसके कारण कोई बैक्टीरिया या कोई अन्य बीमारी तो नहीं पनप गया है. ऐसे में महिला का समय रहते सही इलाज किया जा सकता है. वहीं, तौलिया निकालने के बाद महिला को डॉक्टरों ने खाने-पीने में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज

वहीं, इस मामले में महिला के परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट का रुख किया है. पीड़िता और परिजनों की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और मानवाधिकार आयोग से लापरवाही के खिलाफ शिकायत की है. तीन सदस्यों की टीम मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Cabinet Decision PAN 2.0: केंद्र सरकार ने दी PAN 2.0 और दो पनबिजली परियोजनाओं को मंजूरी, जानिए कैबिनेट के अहम फैसले

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel