Rajasthan Weather Alert: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून ‘ट्रफ लाइन’ फिलहाल गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. इसके अगले पांच,छह दिन उत्तर की ओर स्थानांतरित होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है.
राजस्थान के कई इलाकों में अतिभारी बारिश होने की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तीन अगस्त से फिर भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. चार अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है. शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा गंगानगर में 156 मिलीमीटर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: मौसम चेतावनी : झारखंड में बढ़ने वाला है तापमान, आंधी-वज्रपात के साथ 12 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें: Nowcast Bihar: मुजफ्फरपुर, गया समेत बिहार के 10 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट