28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaipur News: उदयपुर के बाद अब जयपुर में भारी बवाल, युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद इलाके में तनाव

Jaipur News: राजस्थान के उदयपुर में छात्र की चाकू घोंपने की घटना के बाद जारी सांप्रदायिक तनाव के बाद अब जयपुर से भी भारी बवाल की खबर है. इलाके में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है.

Jaipur News: जयपुर में स्कूटी सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या करने को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. शनिवार को आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे. इलाके में भारी तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद सुरक्षा बल को मौके पर तैनात कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने शास्त्री नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

पुलिस ने की सौहार्द बनाए रखने की अपील

पुलिस प्रशासन ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया गया है. पुलिस प्रशासन ने फरार चल रहे दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. जयपुर पुलिस ने कहा, शास्त्रीनगर थाना जयपुर में हुई घटना के संबंध में तीन आरोपियों को चिन्हित कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जयपुरवासियों से विनम्र अपील है कि शांति और सौहार्द बनाये रखें और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे.

ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों ने युवक को पीटा, मौत

जयपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों ने एक युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.

Also Read: Udaipur Violence: स्कूलों में छुट्टी, इंटरनेट बंद, चाकूबाजी में जख्मी बच्चे की किडनी में दिक्कत, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

आपसी विवाद के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात एक स्कूटी और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई, जिसके बाद स्कूटी चालक और ई-रिक्शा चालक व उसके दो साथियों के बीच हाथापाई हो गई. घटना के बाद स्कूटी चालक और ई-रिक्शा चालक अपने-अपने घर चले गए। घर पहुंचने के बाद स्कूटी चालक दिनेश स्वामी (36) की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. दिनेश के साथ उसका दोस्त जितेंद्र स्वामी भी था, जो शास्त्री नगर थाने के स्वामी बस्ती का रहने वाला है.

युवक की हत्या मामले में एक की गिरफ्तारी

ई-रिक्शा में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी दो की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा, यह रोड रेज का मामला है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य की तलाश की जा रही है.

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में भारी बवाल, देशभर में डॉक्टरों का हड़ताल जारी, देखें वीडियो

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel