24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को प्रवासियों की राहत के लिए ठोस नीति बनाने में बताया नाकाम, कहा-परेशान हैं प्रवासी श्रमिक

जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि केंद्र की भाजपानीत सरकार लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को राहत देने के लिए कोई ठोस नीति बनाने में नाकाम रही है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा पर भेजी गई सैकड़ों बसों तथा हजारों की संख्या में खड़े प्रवासी श्रमिकों को प्रवेश की अनुमति नहीं देकर उत्तर प्रदेश सरकार नकारात्मक राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को अपने घरों पर पहुंचने से वंचित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि केंद्र की भाजपानीत सरकार लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को राहत देने के लिए कोई ठोस नीति बनाने में नाकाम रही है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा पर भेजी गई सैकड़ों बसों तथा हजारों की संख्या में खड़े प्रवासी श्रमिकों को प्रवेश की अनुमति नहीं देकर उत्तर प्रदेश सरकार नकारात्मक राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को अपने घरों पर पहुंचने से वंचित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Also Read: राजस्थान पुलिस मुख्यालय के सभी कार्यालय आज से खुलेंगे, शुरू होंगे नियमित कार्य
परेशान प्रवासी श्रमिकों को राहत पहुंचा रही कांग्रेस

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि यह समय प्रवासी श्रमिकों के प्रति अपने उत्तरदायित्व एवं उनके प्रति संवेदनशीलता रखते हुए उनकी पीड़ा को समझने का है. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक वर्तमान परिस्थिति के चलते प्रवासी श्रमिक बहुत परेशानी में हैं और इनके दु:ख-दर्द को साझा करना हम सभी का सामाजिक दायित्व हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को अपने-अपने राज्यों में पहुंचाने तथा उनको राहत देने के लिए केन्द्र सरकार कोई ठोस नीति बनाने में नाकाम रही है. श्री पायलट ने यहां जयपुर के 200 फीट बाईपास, अजमेर रोड स्थित कमला देवी बुधिया स्कूल, हीरापुरा में संचालित प्रवासी श्रमिक शिविर पहुंचकर प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की तथा उनके परेशानियों को साझा किया. इस अवसर पर परिवहन मंत्री व जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास भी उनके साथ थे. श्री पायलट ने प्रवासी श्रमिको के शिविर पहुंचकर उन्हें खाद्य सामग्री, बिस्किट्स के पैकेट, पानी की बोतल, फुटवियर आदि उपलब्ध कराये.

Also Read: लॉकडाउन में ढील से राजस्थान में सामान्य हो रहा जनजीवन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel