27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Election Result: सचिन पायलट आगे, लेकिन राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के संकेत

राजस्थान के टोंक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट शुरुआती रूझानों में आगे चल रहे हैं. वह भाजपा प्रत्याशी अजित सिंह को पछाड़ते दिख रहे हैं. हालांकि राज्य में सत्ता परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही है. भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है.

राजस्थान के टोंक विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के अजित सिंह मेहता को पछाड़ते दिख रहे हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सचिन पायलट को अब तक 8700 से अधिक वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के अजित सिंह 7800 से अधित मत हासिल कर चुके हैं. वहीं राजस्थान के शुरुआती रूझानों को देखें तो भाजपा 101 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 72 सीटों के साथ पिछड़ती दिख रही है. समाचार चैनलों के रूझानों पर नजर डालें तो भाजपा 102 और कांग्रेस 79 सीटों पर आगे है. यहां बहुमत का आंकड़ा 100 है.

अशोक गहलोत शुरुआती रुझानों में आगे

शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह बढ़त और भी बढ़ती रहेगी. हम 135 से अधिक सीटें जीतेंगे. 199 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती आगे बढ़ने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से आगे चल रही हैं. जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं.

Also Read: राजस्थान मतगणना : सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत आगे, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे

वसुंधरा राजे भी आगे

वसुंधरा राजे राजस्थान के झालावाड़ में झालरापाटन से चुनाव लड़ रही हैं, जिस निर्वाचन क्षेत्र का वह 2003 से प्रतिनिधित्व कर रही हैं. राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 100 है. करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में, कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel