22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Weather: 14-15 जनवरी से फिर बिगड़ेगा मौसम, 15 से ज्यादा जिलों में ठंड-बारिश और घना कोहरा, एक्टिव हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण ठंड में और इजाफा हो गया है. अलवर, पाली, अजमेर, नागौर समेत कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर मौसम में बदलाव आएगा.

Rajasthan Weather: राजस्थान में सोमवार की शुरुआत भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ हुई. पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड के कारण लोगों का बुरा है. कई इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है. जिसके कारण सिरहन वाली सर्दी सता रही है. अलवर, पाली, अजमेर, नागौर, जालौर, बाड़मेर समेत कई और जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शनिवार और रविवार को हुई बारिश के कारण ठंड में खासा इजाफा हो गया है. तीन दिन पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को भी कई इलाकों में नजर आ रहा है.

सोमवार को कई इलाकों में हुई हल्की बारिश

राजस्थान में सोमवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण ठंड में एक बार फिर से इजाफा हो गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार सुबह तक बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्की बारिश हुई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.

सर्द हवाओं के कारण कनकनाने वाली सर्दी बढ़ी

राजस्थान के कई इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं. इस कारण शीत दिन और अति शीत दिन दर्ज किया जा रहा है. अलवर, पाली, अजमेर, नागौर समेत कई इलाकों में घने कोहरे का प्रकोप है. बात करें निम्नतम न्यूनतम तापमान की तो सिरोही में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री, जालोर और जैसलमेर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

नये पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि राजस्थान में आने दो तीन दिनों में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इस नये मौसमी तंत्र विकसित होने से मौसम में बदलाव दिखेगा. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. विभाग ने उदयपुर, कोटा, जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

Also Read: Weather Forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में फिर बढ़ेगी ठंड, इस दिन से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, जानें मौसम का हाल

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel