23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पायलट जी आप कुछ भी कर लें, आपका नंबर नहीं आयेगा, अमित शाह ने कांग्रेस की खींचतान पर कसा तंज

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के बावजूद हाल ही में हुए चुनावों में पूर्वोत्तर से कांग्रेस का सफाया हो गया.

पायलट जी आप कुछ भी कर लें, आपका नंबर नहीं आयेगा, यह संभव है कि जमीन पर आपका योगदान गहलोत जी से ज्यादा हो लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है. उक्त बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी खींचतान पर कटाक्ष करते हुए कही. वे आज राजस्थान के भरतपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

भाजपा को हर चुनाव में जीत मिलेगी

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों सत्ता के लिए लड़ रहे हैं. गहलोत जी कह रहे हैं कि मैं उतरना नहीं चाहता और पायलट जी कह रहे हैं कि मैं बनना चाहता हूं. अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि ये बेवजह झगड़ रहे हैं, क्योंकि सरकार तो भाजपा की बननी है.

भारत जोड़ो यात्रा बेकार

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बावजूद हाल ही में हुए चुनावों में पूर्वोत्तर से कांग्रेस का सफाया हो गया. इस बात से साबित होता है कि यह यात्रा कितनी सफल थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से आम जनता के कल्याण के लिए काम किया है और गरीबों का कल्याण किया है, चुनाव कहीं भी हो जीत भाजपा की ही होगी.

बूथ कार्यकर्ताओं का परिश्रम कारगर

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले कांग्रेस हमपर हम दो हमारे दो कहकर मजाक उड़ाती थी क्योंकि लोकसभा में हमारे दो ही सांसद थे. आज उसी कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी स्टेटस नहीं मिल पाया है. भाजपा आज जिस मुकाम पर है उसमें हमारे बूथ कार्यकर्ताओं का कठिन परिश्रम शामिल है. अमित शाह ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गहलोत जी आप बम ब्लास्ट के मृतकों पर राजनीति कर रहे हैं, आप क्या समझते हैं कि जनता कुछ समझती है. आपकी ये सरकार जनता के मन से उसी दिन उतर गई थी जब आपने रामनवमी के जुलूस पर रोक लगा दी थी. भाजपा की सरकार यहां पूर्ण बहुमत से बनेगी.

Also Read: Karnataka Election 2023: कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, सिद्धारमैया को कोलार से नहीं मिला टिकट

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel