Success Story: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से चलाये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की 2 बेटियों ने सफल बनाया. पाकिस्तान के गुरूर को चूर-चूर कर दिया. अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला अधिकारी ने इतिहास रचा है. इस महिला अधिकारी का नाम है गीता समोता. गीता ने एवरेस्ट की चोटी को फतह करके अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित किया है. सीआईएसएफ ने इसे मानवीय सहनशक्ति, अदम्य साहस और अटूट संकल्प की मिसाल करार दिया है. CISF की महिला उप-निरीक्षक गीता समोता ने 8,849 मीटर (29,032 फीट) ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके इतिहास रच दिया है. रविवार, 19 मई 2025 की सुबह, गीता जब ‘दुनिया की छत’ पर खड़ी थीं, तो यह सिर्फ उनकी सफलता नहीं थी, बल्कि सीआईएसएफ की शान और भारत की अदम्य साहस का प्रतीक भी बन गया.
राजस्थान के सीकर जिले की हैं गीता समोता
राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से गांव से निकलकर सीआईएसएफ की इस महिला अधिकारी ने हर बाधा को पार करके एक असाधारण उपलब्धि का संकल्प बनाया. 4 बहनों वाले एक साधारण परिवार में जन्मी गीता समोता का पालन-पोषण राजस्थान के सीकर जिले के एक गांव में पारंपरिक ग्रामीण परिवेश में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूल और कॉलेज की शिक्षा स्थानीय संस्थानों से ही पूरी की. बचपन से ही उन्होंने लड़कों की उपलब्धियों के किस्से तो खूब सुने, लेकिन जब लड़कियों की सफलताओं की बात आती, तो एक खालीपन-सा महसूस होता.
खेलों में विशेष रुचि थी गीता समोता की
यही खालीपन उनके भीतर अपनी अलग पहचान बनाने की ललक को जन्म देता गया. गीता समोता खेलों में विशेष रुचि रखती थीं और कॉलेज के दिनों में वह एक होनहार एथलीट खिलाड़ी के रूप में जानी जाती थीं. मगर एक दुर्भाग्यपूर्ण चोट ने उनके खेल करियर की राहें रोक दीं. यह एक ऐसा झटका था, जिसने उन्हें अनजाने ही एक नयी दिशा की ओर मोड़ दिया. एक ऐसी राह, जहां उन्होंने न केवल खुद को फिर से खोजा, बल्कि देश और बल का गौरव भी बढ़ाया.

2011 में सीआईएसएफ में शामिल हुईं गीता समोता
वर्ष 2011 में गीता समोता केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में शामिल हुईं. सेवा के शुरुआती वर्षों में ही उन्होंने देश के पर्वतारोहण को एक ऐसा क्षेत्र देखा, जिसे बल में बहुत कम लोग जानते थे. उस समय तक CISF के पास कोई समर्पित पर्वतारोहण दल भी नहीं था. गीता समोता ने इस स्थिति को एक चुनौती नहीं, बल्कि एक अवसर के रूप में देखा. वर्ष 2015 उन्हें एक निर्णायक मोड़ पर ले आयी, जब उन्हें ऑल इंडिया भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) प्रशिक्षण संस्थान में छह सप्ताह के बुनियादी पर्वतारोहण पाठ्यक्रम के लिए चयनित किया गया.
प्रशिक्षण के दौरान दिखा पर्वतारोहण के प्रति जुनून
उत्कृष्ट रूप से वह अपने बैच की एकमात्र महिला प्रतिभागी थीं. प्रशिक्षण के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उनके भीतर न केवल आत्मविश्वास और हौसला को मजबूत किया, बल्कि पर्वतारोहण के प्रति जुनून और कौशल को भी नयी ऊंचाई दी. इसका परिणाम यह हुआ कि वर्ष 2017 में उत्तर पर्वतारोहण प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया. ऐसा करने वाली पहली तथा एकमात्र CISF कर्मी बनीं.

2019 में माउंट सतोपंथ, माउंट ल्होत्से की चढ़ाई की
उनकी अटूट हिम्मत ने वर्ष 2019 में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का रूप ले लिया, जब वे उत्तराखंड की माउंट सतोपंथ (7,075 मीटर) और नेपाल की माउंट ल्होत्से (6,119 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की पहली महिला बन गयीं. हालांकि, वर्ष 2021 की शुरुआत में माउंट एवरेस्ट के लिए निर्धारित CAPF अभियान, जिसमें गीता भी प्रमुख सदस्य थीं, तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. यह एक ऐसा क्षण था, जो किसी के लिए निराशा और ठहराव का कारण बन सकता था, लेकिन गीता के लिए यह नयी प्रेरणा का स्रोत बन गया. इसी मोड़ पर उन्होंने एक और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को अपनाया- ‘Seven Summits’ अभियान, जिसमें सातों महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटियों पर चढ़ाई करना शामिल है.
6 माह 27 दिन में की 4 दुर्गम चोटियों की चढ़ाई
वैश्विक COVID-19 महामारी जैसी अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद, गीता समोता अपने ‘Seven Summits’ अभियान के लक्ष्य को कभी नहीं भूलीं. वर्ष 2021 और वर्ष 2022 की शुरुआत के बीच, उन्होंने इस शृंखला के तहत 4 दुर्गम चोटियों (ऑस्ट्रेलिया में माउंट कोसियस्को (2,228 मीटर), रूस में माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर), तंजानिया में माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर), और अर्जेंटीना में माउंट अकॉन्कागुआ (6,961 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. इन 4 शिखरों को मात्र 6 महीने 27 दिन में फतह करने वाली गीता समोता सबसे तेज भारतीय महिला बन गयीं.
3 दिन में 5 चोटियों की चढ़ाई कर बनीं सबसे तेज महिला पर्वतारोही
गीता की ऐतिहासिक उपलब्धियों का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. दक्षिण अमेरिका के रूप में भी उन्होंने महज 3 दिन के भीतर 5 चोटियों पर सफल चढ़ाई की. इसमें तीन 6,000 मीटर से अधिक और दो 5,000 मीटर से अधिक ऊंची चोटियां थीं. ऐसा करने वाली वह पहली तथा सबसे तेज महिला पर्वतारोही बन गयीं.
गीता समोता को मिल चुके हैं कई सम्मान
इन अद्वितीय उपलब्धियों के लिए गीता समोता को कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं. दिल्ली महिला आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार 2023 और नागरिक उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘गिविंग विंग्स टू ड्रीम्स अवॉर्ड 2023’ गीता को मिले हैं. वह कहतीं हैं, ‘पर्वतारोहण बहादुरों के लिए है, यह लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करता. केवल वही लोग इन ऊंचाइयों को छू सकते हैं, जिनके भीतर एक खास ‘एक्स-फैक्टर’ होता है.’
युवा लड़कियों के लिए गीता का ये है संदेश
गीता समोता का युवा लड़कियों के लिए उनका संदेश स्पष्ट और सरल है, ‘बड़े सपने देखो, मेहनत करो और कभी हार मत मानो.’ उनकी यह सोच हर प्रेरणा से बढ़कर, उस असंभव को संभव में बदलने की शक्ति देती है. उनकी ऐतिहासिक सफलता से प्रेरित होकर CISF ने वर्ष 2026 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए पूर्णतः समर्पित CISF पर्वतारोहण दल भेजने की योजना बनायी है. यह केवल एक अभियान नहीं, साहस, समर्पण और संगठनात्मक आत्मविश्वास का प्रतीक होगा.
इसे भी पढ़ें
Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे ने लिया मेगा ब्लॉक, ये 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द