23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उदयपुर: हत्या से पहले कन्हैयालाल ने मांगी थी सुरक्षा, पुलिस ने कराया था समझौता, NIA करेगी जांच

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया की गला काटकर हत्या को लेकर पूरे इलाके में तनाव है. केंद्र इसे आतंकवादी हमला मान रहा है. साथ ही केन्द्र ने एक एक जांच दल भी भेजा गया है, जिसमें आतंकवाद रोधी एजेंसी NIA के अधिकारी भी शामिल हैं.

राजस्थान में उदयपुर में एक बार फिर तनाव है. दरअसल, धान मंडी थाना क्षेत्र में एक दर्जी की गला काटकर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस घटना के बाद दो समुदाय आमने-सामने हो गए हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन ने एहतियातन इलाके में धारा 144 लागू कर पूरे क्षेत्र की इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. रात आठ बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

टेलर की गला काटकर हत्या के बाद एक समुदाय के लोगों में आक्रोश है. इलाके में और तनाव न फैले इसे देखते हुए प्रशासन ने सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने घटना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की और सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिलाधिकारियों को राज्यभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है.

क्या है पूरा मामला

टेलर कन्हैया की हत्या का मुख्य कारण एक सोशल मीडिया पोस्ट को बताया जा रहा है. राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया के मुताबिक, कन्हैया के फोन से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट हुआ था. जिसकी शिकायत थाने में की गई. पुलिस ने कन्हैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस बीच कन्हैया ने थाने में शिकायत दर्ज की उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की.


पुलिस ने कराया था समझौताा, एसआई सस्पेंड

पुलिस को कन्हैया की ओर से दी गई लिखित शिकायत के बाद एसएचओ ने तत्काल उन लोगों को थाने बुलाया जिन्होंने धमकी दी थी. दोनों ओर के लोगों को बुलाकर लिखित समझौता कराया गया. दोनों पक्षों ने आगे की कार्रवाई न करने की अपील की. पुलिस ने भी समझौता होता देख मामले को वहीं विराम दे दिया. इस घटना के बाद समझौता कराने वाले धान मंडी थाने के ASI भंवरलाल को सस्पेंड कर दिया गया है.

केन्द्र ने भेजा जांच दल

इधर उदयपुर की घटना को लेकर केन्द्र ने एक जांच दल भेजा है. दरअसल, हत्या की इस घटना को केंद्र आतंकवादी हमला मान रहा है. केन्द्र की ओर से जो जांच दल भेजा गया है उसमे आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए के अधिकारी भी शामिल हैं क्योंकि प्रारंभिक जानकारी से यह बात सामने आई है कि हमलावरों के आईएसआईएस से संबंध हो सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि जांच दल मामले की गहन जांच करेगा और गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पृष्ठभूमि की पड़ताल करेगा.

टेलर कन्हैया की गला काटकर हत्या की पूरे देश में निंदा हो रही है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी उदयपुर की हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना इस्लाम और देश के कानून के खिलाफ है.


Also Read: उदयपुर: टेलर की गला काटकर हत्या करने वाले गिरफ्तार, 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, राजस्थान में धारा 144

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel