24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: 21,295 सिपाही बनेंगे हेड कांस्टेबल, DGP मुख्यालय को भेजी गई सूची, 482 रेस से बाहर, सामने आई ये वजह…

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से वर्ष 2011 तक भर्ती सिपाहियों की प्रोन्नति के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे. भर्ती बोर्ड ने कुल 6 विभागीय प्रोन्नति समिति बनाई थी.

यूपी पुलिस के 21 हजार से ज्यादा सिपाहियों को जल्द प्रमोशन का तोहफा मिलने वाला है. पुलिस महकमे में 21,295 सिपाहियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने डीजीपी मुख्यालय को पूरी सूची सौंप दी है. बताया जा रहा है कि प्रमोशन के लिए रेस में 21,777 सिपाही थे. लेकिन, फिलहाल 21,295 के प्रमोशन को हरी झंडी दी गई है. जल्दी ही पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान की मंजूरी के बाद इनकी सूची संबंधित जनपदों में भेजी जाएगी.

भर्ती बोर्ड ने बनाई थी 6 समितियां

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से वर्ष 2011 तक भर्ती सिपाहियों की प्रोन्नति के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे. भर्ती बोर्ड ने कुल 6 विभागीय प्रोन्नति समिति बनाई थी. इन समितियों ने एक-एक सिपाही की स्क्रीनिंग कर कुल 21,295 को प्रोन्नति के लिए उपयुक्त पाया है. समितियों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिन सिपाहियों को प्रमोशन का मौका मिला है, उनमें खुशी का माहौल होगा, वहीं जो 482 सिपाही प्रोन्नति की रेस से फिलहाल बाहर हो गए हैं, उनके लिए यह झटका है. प्रोन्नति समितियों को इनकी स्क्रीनिंग में खामियां मिली थीं, इस वजह से इनका नाम प्रमोशन सूची में शामिल नहीं किया गया.

डीजीपी मुख्यालय को भेजी गई सूची

भर्ती बोर्ड की ओर से पूरी सूची पुलिस महानिदेशक मुख्यालय को भेज दी गई है. अब डीजीपी मुख्यालय से पदोन्नत सिपाहियों की सूची जिलों के पुलिस कप्तान को भेजी जाएगी. इसके बाद संबधित पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस पुलिस कर्मी का प्रमोशन हुआ है वह मौजूदा समय में निलंबित तो नहीं है या किसी मामले में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज तो नहीं है.

Also Read: UP Politics: मुस्लिम मतदाताओं पर सियासी दलों की निगाह, सपा-बसपा-कांग्रेस के बाद भाजपा भी जुटी साधने में..
सत्यापन के बाद मिलेगा प्रमोशन

इसका सत्यापन करने के बाद जनपदों के पुलिस अधीक्षक उसी स्थान पर संबंधित सिपाही को प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबिल के पद पर पदोन्नत करेंगे. ये प्रक्रिया पूरी करके बाद में प्रमोशन हासिल करने वाले पुलिस कर्मियों का तबादला किया जाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel