23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्दी बनी जानलेवा: कानपुर में 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 मौतें, सामने आई ये वजह…

पारा गिरने के साथ शहर में हृदय रोग के मरीजों की समस्या भी बढ़ गई है. गुरुवार को कानपुर के दो सरकारी अस्पतालों में 25 लोगों की जान हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के कारण चली गई. बढ़ती ठंड में हृदय रोग के मरीजों की संख्या भी कार्डियोलॉजी में बढ़ रही है.

Kanpur: कानपुर सहित पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ऐसे में जहां जनजीवन पर असर पड़ रहा है, वहीं ये सर्दी अब जानलेवा साबित हो रही है.

पारा गिरने के साथ शहर में हृदय रोग के मरीजों की समस्या भी बढ़ गई है. गुरुवार को कानपुर के दो सरकारी अस्पतालों में 25 लोगों की जान हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के कारण चली गई. बढ़ती ठंड में हृदय रोग के मरीजों की संख्या भी कार्डियोलॉजी में बढ़ रही है. सरकारी अस्पताल की ओपीडी फुल चल रही है.

कार्डियोलॉजी में बढ़ रही मरीजों की संख्या

लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान में ओपीडी में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. गुरुवार को केवल कार्डियोलॉजी में ही 723 हृदय रोग से पीड़ित मरीज आए. इनमें 41 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया गया, जबकि 15 मरीजों ने यहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं 7 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी तरह हैलट अस्पताल में भी उन्नाव की 65 वर्षीय संध्या, कल्याणपुर की 74 वर्षीय रजोल व कन्नौज के 70 वर्षीय जाकिर की मौत ब्रेन स्ट्रोक के कारण हो गई.

39 मरीजों का करना पड़ा ऑपरेशन

लक्ष्मीपत सिंघानिया हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. विनय कृष्णा का कहना है कि गुरुवार को हृदय रोग से पीड़ित 723 मरीज ओपीडी में आए थे. इलाज के लिए 41 मरीजों को भर्ती करना पड़ा. इनमें से 39 मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया है. एक मरीज को एंजियोग्राफी भी दी गई. वहीं 7 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

15 मरीज तो हृदय रोग संस्थान तक पहुंच ही नहीं पाए. उनको चक्कर आया और वह बेहोश होते ही खत्म हो गए. हृदय रोग विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड लोगों के दिल और दिमाग दोनों पर असर डाल रही है. इस मौसम में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों में खून का थक्का जम जाता है और नतीजा हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के रूप में सामने आ रहा है, जिसकी वजह से लोगों की मौतें हो रही हैं.

नए साल में नहीं मिली शीतलहर से राहत

नए साल से कानपुर के लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिल सकी है. साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर पूर्वी हवाओं के कारण घना कोहरा, धुंध की स्थिति है. इसके बाद उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से कोहरे की स्थिति में कुछ सुधार हुआ. लेकिन, बुधवार और गुरुवार को मिश्रित हवाएं चलने के बाद गलन बढ़ गई है. गलन ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री रहा, जो बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री अधिक है. इसके बावजूद यह सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा. इसी तरह रात का पारा 8.4 से 4.4 डिग्री हो गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है.

Also Read: यूपी में वेब सीरीज बनाने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, सुनील शेट्टी की सीएम योगी से ‘बायकॉट टैग’ हटवाने की अपील
छाएगा घना कोहरा, अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हवा की दिशा में बदलाव से घना कोहरा छाने की संभावना बढ़ गई है. हल्की बदली हुई तो धूप और कमजोर पड़ सकती है.आईएमडी ने आज के लिए भी डार्क यलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल 7 जनवरी तक कोल्ड डे कंडीशन रहने की संभावना है. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कोल्ड डे की स्थितियां बनी रहेंगी. कानपुर मंडल में घना कोहरा संभव है. रात और दिन में गलन ऐसी ही बनी रहेगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel