23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5G in India: लखनऊ समेत 13 शहरों में आज से शुरू हुई 5G सेवा, अब 10 गुना तेज मिलेगी इंटरनेट स्पीड

5G in India: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज, 1अक्टूबर को देश में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया.

Lucknow News: संचार के क्षेत्र में भारत में आज एक बड़ी क्रांती की शुरूआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 1 अक्टूबर से देश में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी से इस कार्यक्रम में शामिल रहे. 5जी सेवा शुरू होने के बाद अब लखनऊ समेत 13 शहरों में आज से 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी.

इतिहास में दर्ज होने वाली है आज की तारीख- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि. यह समिट तो ग्लोबल है लेकिन आवाज़ और आगाज़ लोकल है. आज 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य का, इस सामर्थ्य को देखने का, उसके प्रदर्शन का विशेष दिवस है. आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस ऐतिहासिक कालखंड में आज की तारीख इतिहास में दर्ज़ होने वाली है.

वाराणसी में भी मिलेगी 5G सेवा

दरअसल, शुरुआत में 5G सेवा अहमदाबाद और वाराणसी के चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध होगी, क्योंकि केवल कुछ साइटें ही लाइव होंगी. एयरटेल के एक सूत्र ने बताया कि धीरे-धीरे इसका विस्तार पूरे शहर में किया जाएगा. प्रेस सूचना ब्यूरो के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री द्वारा चुनिंदा शहरों में शुरू की जाने वाली 5G (सेवा) अगले कुछ वर्षों में उत्तरोत्तर पूरे देश को कवर करेगी.

डिजिटल इंडिया को लगेंगे नए पंख

सरकार का कहना है कि, 5G नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभों को प्राप्त कर सकता है, जिससे यह भारतीय समाज के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति बनने की क्षमता प्रदान करता है. इसमें कहा गया है कि प्रौद्योगिकी देश को विकास की बाधाओं को दूर करने में मदद करेगी, स्टार्ट-अप और व्यावसायिक उद्यमों द्वारा नवाचारों को बढ़ावा देगी और ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगी.

लखनऊ समेत 13 शहरों में आज से शुरू हुई 5G सेवा

पहले चरण में 5G सर्विस जिन 13 शहरों में शुरू हुई है उनमें- दिल्ली, लखनऊ, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, मुंबई और पुणे शामिल हैं. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘भारत पर 5 जी का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.’

एक नए युग की शुरुआत होने वाली है- सुनील भारती मित्तल

इस मौके पर भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि, यह एक महत्वपूर्ण दिन है. एक नए युग की शुरुआत होने वाली है. यह शुरुआत आजादी के 75वें वर्ष में हो रही है और देश में एक नई जागरूकता, ऊर्जा की शुरुआत करेगी. यह लोगों के लिए कई नए अवसर खोलेगा.

जियो दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में शुरू करेगा 5जी

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि, भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जियो दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी टेलीफोनी सेवाएं शुरू करेगी. उन्होंने आगे कहा कि, मेरे विचार से 5G वह मूलभूत तकनीक है जो 21वीं सदी की अन्य तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन और मेटावर्स की पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करेगी.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel