23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asaduddin Owaisi ने कहा, UP में हर समाज और बिरादरी की तरह मुस्लिमों की भी एक आजाद सियासी आवाज हो

असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी दौरे के दूसरे दिन सुलतानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि यूपी में हर समाज और बिरादरी की तरह मुस्लिमों की भी एक आजाद सियासी आवाज हो.

UP Assembly Elections 2022: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बुधवार को अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन सुलतानपुर (Sultanpur) पहुंचे. यहां उन्होंने अयोध्या-प्रयागराज बाईपास के पास स्थित ओदरा गांव में शोषित-वंचित समाज सम्मेलन को सम्बोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने कहा, हम चाहते हैं कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में हर समाज और बिरादरी की ‘राजनीतिक नेतृत्व’ है, उसी तरह मुस्लिम अल्पसंखयक की भी एक आज़ाद सियासी आवाज हो.

बता दें, ओवैसी ने अपने यूपी दौरे की शुरुआत रामनगरी अयोध्या के रुदौली से मंगलवार को की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम यूपी में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. पिछले 5 वर्षों में, एआईएमआईएम ने अपने संगठन को मजबूत किया है. हमारी कोशिश यूपी में मुस्लिमों को राजनीतिक नेतृत्व देने की है. अगर कोई एक समुदाय है, जिसके पास राजनीतिक नेतृत्व/आवाज नहीं है तो वह मुसलमान है.

Also Read: अखिलेश यादव से मिलने के बजाय मैं मरना पसंद करुंगा, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने क्यों कही यह बात

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं समाजवादी पार्टी से क्यों नहीं मिलता? मैं उन्हें अखिलेश यादव से यही प्रश्न पूछने के लिए कहता हूं. अगर वह बात करने के लिए तैयार हैं, तो हम बात करेंगे, लेकिन अगर आप (अखिलेश यादव) सोचते हैं, आप मेरे साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसा आप अपनी पार्टी के कुछ मुसलमानों के साथ करते हैं तो मैं मरना पसंद करूंगा.

Also Read: UP Chunav 2022: भाजपा को हराएंगे, इंशा अल्लाह ! असदुद्दीन ओवैसी ने बढ़ाया यूपी का पारा

यूपी पहुंचे ओवैसी ने सबसे पहले लखनऊ में जनसभा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्‍य भाजपा को हराना है. हम चुनावी मैदान में उतरेंगे और जीत दर्ज करेंगे. मुझे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान जीतेगा. उन्होंने कहा कि हमने 60 साल सबको जिताया. अब हमारे जीतने की बारी है.

इससे पहले, ओवैसी ने लखनऊ में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाईस्ता परवीन को पार्टी की सदस्यता दिलाई. ओवैसी ने यह भी कहा कि अगर समाजवादी पार्टी पहल करे तो वे गठबंधन कर सकते हैं.

Also Read: यूपी चुनाव से पहले पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पूरे परिवार संग ओवैसी की पार्टी AIMIM में हुए शामिल

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel