24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: ‘पश्चिम में डूब जाएगा बीजेपी का सूरज’, मेरठ की रैली से अखिलेश-जयंत की हुंकार

मेरठ की रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने लोगों आह्वान किया कि बाबाजी से सरकारी फाइल नहीं संभल पा रहा है, उन्हें सरकार से मुक्त कर दीजिए. वहींं सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार पश्चिम में बीजेपी का सूरज अस्त होगा.

मेरठ की परिवर्तन रैली में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी के ऊपर जमकर हमला बोला. जयंत चौधरी ने कहा कि बाबाजी सिर्फ नफरत की राजनीति करते हैं और हमेशा दुखी रहते हैं. चौधरी ने रैली में लोगों आह्वान करते हुए कि बाबाजी से सरकारी फाइल नहीं संभल पा रहा है, आप लोग उन्हें सरकार से मुक्त कर दीजिए. वहींं सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार पश्चिम में बीजेपी का सूरज अस्त होगा.

जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ तहजीब की नगरी है और मेरठ क्रांति की धरती है. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन का ऐलान करते हैं और सरकार बनने के बाद सबसे पहले शहीद किसानों का मेरठ में स्मारक बनाएंगे. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सपा और रालोद के लोग लखनऊ में सरकार बनाने का काम करेंगे.

सभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मेरठ ने किसानों को जगाने का काम किया है. यहां उमड़ी भीड़ को देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस बार बीजेपी का सूरज पश्चिम में अस्त हो जाएगा. अखिलेश यादव ने इस दौरान राममनोहर लोहिया, महेंद्र सिंह टिकैत, चौधरी चरण सिंह और भीमराव अंबेडकर को याद किया.

Also Read: लखनऊ कैंट नहीं, इस सीट से चुनाव लड़ सकती है मुलायम सिंह की छोटी बहु Aparna Yadav, सपा सुप्रीमो पर छोड़ा फैसला

जयंत चौधरी ने सुनाया किस्सा- रैली के दौरान जयंत चौधरी ने एक किस्सा सुनाया. चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार एक चोर पकड़ाया, तो गांव में पंचायत बैठी. पंचायत ने फैसला किया कि या तो चोर को 100 जूता खाना पड़ेगा या 100 प्याज. रालोद अध्यक्ष ने आगे कहा कि चोर ने अपने तरकीब की वजह से जूता और प्याज दोनों खाया. यही हाल बीजेपी की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel