23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय शिक्षा समागम में कैबिनेट मंत्री बोले- बेहतर और उच्च गुणवत्ता के साथ तकनीकी शिक्षा मिलना जरूरी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा फोकस है कि लोगों को जॉब क्रियेटर बनाया जाए न कि जॉब सीकर. इस सवाल के जवाब पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि प्रदेश के बाहर जो बच्चे तकनीकी शिक्षा लेने के लिए जाते हैं, उन्हें बाहर न जाना पड़े. बेहतर गुणवत्ता के साथ हम उनको यहां पर शिक्षा दे सकें.

Varanasi News: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया, ‘आज यह समागम शुरू हुआ है. इस पर सभी पहलुओं पर डिस्कशन होगा.’

‘शिक्षाविद सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे’

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा फोकस है कि लोगों को जॉब क्रियेटर बनाया जाए न कि जॉब सीकर. इस सवाल के जवाब पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि प्रदेश के बाहर जो बच्चे तकनीकी शिक्षा लेने के लिए जाते हैं, उन्हें बाहर न जाना पड़े. बेहतर गुणवत्ता के साथ हम उनको यहां पर शिक्षा दे सकें. इससे उनको अच्छा रोजगार प्राप्त हो सके. आज से शुरू हो रहे, इस शिक्षा सम्मेलन में शिक्षण संस्थानों में किस तरह की कठिनाइयों और होने वाले सुधार पर देशभर से आये शिक्षाविद विस्तार से चर्चा करेंगे. सुझावों को साझा भी करेंगे. विशेष रूप से उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा को और बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर मंथन होगा. कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि इसमें कई सेशन हैं और शिक्षाविद सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. प्राविधिक शिक्षा मंत्री होने के नाते उनकी पहली प्राथमिकता है कि जो बच्चे तकनीकी शिक्षा लेने के लिए अन्य प्रदेश जाते हैं, उन्हें हमारे ही प्रदेश में बेहतर और उच्च गुणवत्ता के साथ तकनीकी शिक्षा मिल सके. नई शिक्षा नीति के जरिये केंद्र व प्रदेश सरकार इसके लिए कार्य कर रही है.

कार्यक्रम और बैठक का विषय

  • पहला दिन, 7 जुलाई – एक सत्र-शिक्षा समागम का उद्घाटन, बहुविषयक और समग्र शिक्षा

  • दूसरा दिन, 8 जुलाई – सात सत्र-अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का क्षमता निर्माण, गुणवत्ता, रैंकिंग और प्रात्यायन. डिजिटल सशक्तिकरण और ऑनलाइन शिक्षा, समान और समावेशी शिक्षा, भारतीय भाषाओं और भारतीय ज्ञान प्रणाली को प्रोत्साहन, एनईपी 2020 के क्रियान्वयन की सफलताएं और सर्वोत्तम अभ्यास.

  • तीसरा दिन, 9 जुलाई – तीन सत्र – कौशल विकास और रोजगार योग्यता, शिक्षा का अंतर राष्ट्रीयकरण और एनईपी 2020 के क्रियान्वयन की सफलताएं और सर्वोत्तम अभ्यास.

रिपोर्ट : विप‍िन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel