23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AMU के अमुटा चुनाव को लेकर मचा बवाल, अलीगढ़ सांसद की कुलपति को नसीहत- शिक्षा पर ध्यान दें, फतवों पर नहीं

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अमुटा चुनाव के बीच अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने एएमयू के कुलपति से कहा है कि, फतवे जारी ना करें, बल्कि शिक्षा पर ध्यान दें.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अमुटा चुनाव को स्थगित करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के तल्ख बयान के बाद अब अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के कुलपति से कहा है कि फतवे जारी ना करें. इस पर एएमयू ने भी करारा जवाब दिया है.

अलीगढ़ सांसद ने अमुटा चुनाव को लेकर की तीखी प्रतिक्रिया

एएमयू के मोटर चुनाव को स्थगित करने पर अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सांसद सतीश गौतम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुलपति यूनिवर्सिटी में अच्छी शिक्षा दिलाने पर ध्यान दें. छोटे-छोटे मामलों में दखल देना, उन्हें शोभा नहीं देता. वह फतवे जारी ना करें. इनकी मानसिकता बदलने में अभी समय लगेगा. यूनिवर्सिटी के अंदर एससी-एसटी आरक्षण की योजना लागू होगी, तब और बदलाव दिखेंगे. सांसद सतीश गौतम कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर से अमुटा चुनाव पर बात भी करेंगे.

एएमयू में 10 अक्टूबर तक चुनाव कराए जाएंगे

अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के द्वारा कुलपति पर फतवा जारी करने के आरोप पर एएमयू के प्रवक्ता साफे किदवई ने भी करारी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मीडिया को बताया कि, फतवा धार्मिक मुद्दों को लेकर जारी किया जाता है. कुलपति ने फतवा जारी नहीं किया है. अमुटा के चुनाव नियम अनुसार नहीं हुए थे, इसलिए स्थगित किए गए. 10 अक्टूबर तक चुनाव कराए जाएंगे, इसके लिए एक समिति भी बनाई गई है. यूनिवर्सिटी में सभी कक्षाएं ऑफलाइन चल रही है. सिलेक्शन कमेटी भी हुई है. सर सैयद डे की तैयारी भी चल रही है.

पीएमओ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, गृह मंत्री से की शिकायत

एएमयू के अमुटा चुनाव को स्थगित किए जाने पर भाजपा ब्रज क्षेत्र शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक डॉ पुष्पेंद्र पचौरी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री, पीएमओ और गृहमंत्री से ट्विटर पर शिकायत की है. उन्होंने कहा कि चुनाव इसलिए स्थगित किए गए क्योंकि अमुटा की अध्यक्ष एक महिला चुनी गई, दो बहुसंख्यक समाज के शिक्षक सदस्य बने. यह प्रकृति के नैसर्गिक अधिकार के खिलाफ है, ऐसे कृत्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता, कार्रवाई होनी चाहिए.

राज्यमंत्री युवराज सिंह ने भी की थी तल्ख टिप्पणी

AMU में AMUTA चुनाव मामले पर राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने राष्ट्रपति से शिकायत करने की बात कही थी और कहा था कि ‘महिला को बच्चे पैदा करने की प्रोडक्शन मशीन समझती है एएमयू,’ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर हिंदू यूनिवर्सिटी या अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कर देना चाहिए. इनकी सोच नेरोमाइंड है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel