24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: एडीजी राजकुमार का तबादला, प्रेमचंद मीणा को मिली अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी

Bareilly News: बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजकुमार का मंगलवार देर तबादला हो गया है. वह मुख्यालय में एडीजी लॉजिस्टिक्स बनाए गए हैं. जबकि बरेली के नए एडीजी की जिम्मेदारी 1991 बैच के आईपीएस अफसर प्रेमचंद मीणा को मिली है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजकुमार का मंगलवार देर तबादला हो गया है. वह मुख्यालय में एडीजी लॉजिस्टिक्स बनाए गए हैं. जबकि बरेली के नए एडीजी की जिम्मेदारी 1991 बैच के आईपीएस अफसर प्रेमचंद मीणा को मिली है.

कौन हैं आईपीएस प्रेमचंद मीणा

आईपीएस प्रेमचंद मीणा को सरहानीय कार्यों के लिए दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है. गृहमंत्री और राज्यपाल पुरुस्कार के साथ ही उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई पदक मिले हैं. विश्वनीय सूत्रों की मानें तो वह मूल रूप से राजस्थान के टोंक जनपद के देवीखेड़ा गांव निवासी हैं.

इन जिलों में संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

बीएसएफ में भी डीआईजी रह चुके हैं. इसके साथ ही एसएसपी कानपुर समेत कई जिलों में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. एडीजी पुलिस आवास और एडीजी कार्मिक भी रहे थे. वह वर्तमान में डीजीपी ऑफिस में एडीजी प्रशासन हैं.

कौन हैं एडीजी राजकुमार

एडीजी राजकुमार की एक वर्ष पूर्व बरेली में पोस्टिंग हुई थी. वह 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वर्ष 2011 में बरेली में डीआईजी/एसएसपी रहे थे. देर रात 7 आईपीएस का तबादला हुआ है. इसमें कानपुर, और प्रयागराज जोन के भी एडीजी बदले गए हैं.

आईपीएस राजकुमार का कार्यकाल बरेली में काफी अच्छा रहा है.उनके कार्यकाल में विधानसभा चुनाव हुए थे, जो शांति से संपन्न हुए.इसके साथ ही कई आईपीएस अफसर 31 दिसंबर, और 31 जनवरी 2023 को रिटायर हो रहे हैं.

Also Read: UP PCS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 PCS अफसरों के तबादले, जानिए किसको मिला प्रमोशन

फिलहाल बता दें कि नगर निकाय चुनाव की डेट निर्धारित होने से पहले सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. जिसमें पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन, पीसी मीणा एडीजी बरेली जोन, प्रेम प्रकाश डीजीपी मुख्यालय, आलोक सिंह एडीजी जोन कानपुर और अन्य विभिन्न भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. सरकार ने तबादले की लिस्ट जारी कर दी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel