26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा से पैदल बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को बस ने कुचला, छह लोगों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक, चश्मदीद बिहारी मजदूर बोला…

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गयी. ये सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज, आरा और पटना के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो पंजाब से पैदल ही अपने घरों के लिए वापस लौट रहे थें.

पटना : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गयी. ये सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज, आरा और पटना के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो हरियाणा से पैदल ही अपने घरों के लिए वापस लौट रहे थें.प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर- सहारनपुर हाइवे पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां पैदल अपने गांव जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया. घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से चार मजदूर बिहार में गोपालगंज के और पटना और आरा के रहने वाले एक-एक मजदूर हैं. ये मजदूर हरियाणा से पैदल अपने घर की तरफ लौट रहे थे. . पुलिस के अनुसार हादसा रात में करीब 11:45 बजे घलौली चेकपोस्ट और रोहाना टोल प्लाजा के बीच में हुआ. हरियाणा के यमुनानगर से सभी मजदूर आ रहे थे. फ्लाइ फैक्ट्री में सभी काम करते थें. मजदूरी करने वाले श्रमिकों की टोली देर रात को पैदल सहारनपुर से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रही थी. इसी दौरान कोई रोडवेज बस उन्हें कुचलते हुए फरार हो गई. हादसे में मरने वालें दो मजदूरों की अभी पहचान हो पायी है. इनमें हरेश सहनी (40) पुत्र मोती सहनी और विकास सहनी (21) पुत्र हरेश सहनी दोनो गोपालगंज के रहने वाले हैं.

वहीं गोपालगंज के भोरे थाने के रामनगर गांव के रहनेवाले चश्मदीद रूदल सहनी का आरोप है कि यूपी के सहारनपुर में एक आश्रम में सभी लोग रात होने पर रूक गये थे. लेकिन आश्रम के लोगों को जैसे ही पता चला कि ये सभी बिहारी मजदूर हैं, तो भगाने लगे. जिसके कारण रात में ही सभी को आश्रम से निकलकर पैदल चलना पड़ा. उसके बाद हादसा हुआ.

इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और प्रत्येक घायल को 50-50 हज़ार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. श्रमिकों के शवों को बिहार भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही हादसे की जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने को कहा है.वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने की बिहार सरकरा से मांग की है.

वहीं बुधवार रात मध्य प्रदेश के गुना में हुए एक ऐसे ही सड़क हादसे में आठ मजदूरों की जान चली गयी जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गये. 24 मार्च से लगे देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से अभी तक 50 से ज्यादा मजदूर रेल और सड़क हादसों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना जिले में बीती रात मजदूरों से भरी कंटेनर (ट्रक) की टक्कर एक खाली बस से हो गयी. हादसा इतना भंयकर था कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है. बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे के पास हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की है एवं उनके समुचित इलाज का निर्देश दिया है.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel