24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSP प्रमुख मायावती बोलीं- UP में व‍िभाजनकारी राजनीत‍ि कर रही BJP, गुजरात चुनाव में गुप्‍त फंड‍िंग के आरोप

रव‍िवार को बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने छठ पर्व की बधाई देने के साथ ही भाजपा के ख‍िलाफ हल्‍ला बोल द‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि यूपी व अन्य राज्यों में भी रोजगार व विकास के बजाय बीजेपी द्वारा विवादित एवं विभाजनकारी मुद्दों की तरह समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाना खास बात नहीं लेक‍िन...

Mayawati Tweet News: बसपा सुप्रीमो और उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर चौतरफा हमला कर द‍िया. उन्‍होंने ह‍ि‍माचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के बीच भाजपा पर गुप्‍त फंड‍िंग कर चुनावी प्रक्र‍िया को प्रभाव‍ित करने का आरोप लगाया. साथ ही, उन्‍होंने यूपी की स‍ियासत में व‍िभाजनकारी राजनीत‍ि करने का भी आरोप लगाते हुए कहा क‍ि यूपी व अन्य राज्यों में भी रोजगार व विकास के बजाय बीजेपी द्वारा विवादित एवं विभाजनकारी मुद्दों की तरह समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाना खास बात नहीं


हालत वास्तव में ठीक नहीं…

रव‍िवार को बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने छठ पर्व की बधाई देने के साथ ही भाजपा के ख‍िलाफ हल्‍ला बोल द‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि यूपी व अन्य राज्यों में भी रोजगार व विकास के बजाय बीजेपी द्वारा विवादित एवं विभाजनकारी मुद्दों की तरह समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाना खास बात नहीं, किन्तु गुजरात में इसको चुनावी मुद्दा बनाने से इस आमचर्चा को बल मिलता है कि वहां बीजेपी की हालत वास्तव में ठीक नहीं है.

बीजेपी विचलित है…

उन्‍होंने कहा क‍ि यूपी व अन्य राज्यों में भी रोजगार व विकास के बजाय बीजेपी द्वारा विवादित एवं विभाजनकारी मुद्दों की तरह समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाना खास बात नहीं, किन्तु गुजरात में इसको चुनावी मुद्दा बनाने से इस आमचर्चा को बल मिलता है कि वहाँ बीजेपी की हालत वास्तव में ठीक नहीं है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती यही नहीं रुकीं उन्‍होंने कहा, ‘जबकि केन्द्र ने अभी हाल में स्वंय माननीय सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि यूनिफार्म सिविल कोड के मामले पर कोई निर्णय अभी न किया जाए क्योंकि इसे वह 22वें लॉ कमीशन को सौंपेगी, तो फिर गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐसा क्या होने जा रहा है जिससे बीजेपी विचलित है व झुक रही है.’

छठ पर्व की दी बधाई…

इसके आगे उन्‍होंने कहा, ‘साथ ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए जनता की नजर से अज्ञात श्रोतों से प्राप्त अकूत धन का इस्तेमाल कितना उचित? ताजा आंकड़े बताते हैं कि गुजरात व हिमाचल विधानसभा आमचुनाव से पहले चुनावी बाण्ड की गुप्त फण्डिंग की मार्फत 545 करोड़ रुपये के चंदे दिए गए हैं. यह धन कहां जा रहा है?’ अपनी राजनीत‍िक कमेंट के बाद मायावती ने छठ महापर्व की बधाई देते हुए कहा, ‘छठ पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. कुदरत सबकी मनोकामनायें पूरी करे.’

Neeraj Tiwari
Neeraj Tiwari
Writing is my passion since 2008. I love playing chess, Travelling and Cooking.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel