22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि का तीसरा दिन आज, ऐसे करें मां चंद्रघंटा का पूजन, दूर होंगे सभी कष्ट

Chaitra Navratri 2022: सोमवार यानी आज से चैत्र नवरात्र का तीसरा दिन है. नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा के दर्शन और पूजन का विधान है. आइए इस शुभ अवसर पर जानतें हैं क्या मां के पूजन और दर्शन की विधि....

Varanasi News: नवरात्रि की तृतीया तिथि को मां भगवती के तीसरे स्वरूप मां चन्द्रघंटा की आराधना का विधान है. वासंतिक नवरात्रि में नौ गौरी के क्रम में सौभाग्य गौरी के दर्शन का विधान है. नवरात्र की तृतीया तिथि को मां भगवती मां चन्द्रघन्टा का मंदिर चौक क्षेत्र में स्थित है. मां के इस स्वरूप का दर्शन पूजन करने से भक्तों को सुख, समृद्धि, विद्या, संपत्ति की प्राप्ति होती है.

दर्शन पूजन से दूर होंगे सभी कष्ट

मान्यता है कि मां के इस रूप के दर्शन पूजन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. मां के इस स्वरूप को चन्द्रघन्टा इसलिए कहा जाता है कि मां के गले में चंद्रमा विराजती है, और जिनके घंटे की आवाज सुनकर असुरों का ह्रदय छिड़ हो जाता है. ऐसी मान्यता है की जब असुरों के बढ़ते प्रभाव से देवता त्रस्त हो गए तो असुरों का नाश करने के लिए देवी चन्द्रघंटा के रूप में अवतरित हुई और असुरों का संघार कर मां ने देवताओ के संकट को दूर किया.

दर्शन के लिए लगी भक्तों की लाइन

मां सिंह वाहिनी हैं इनकी दस भुजाएं हैं. मां के एक हाथ में कमण्डल भी है. मां के दर्शन के लिए भोर से ही भक्तों की लंबी लाइन लगना शुरू हो जाती है. हाथों में नारियल, चुनरी और माला लेकर घंटों से खड़े भक्त अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आते हैं.

दांपत्य जीवन में व्याप्त बाधाएं होती हैं दूर

नवरात्र के तीसरे दिन मां सौभाग्य गौरी के दर्शन पूजन कि मान्यता है. मान्यता के अनुसार, मां के इस रूप के दर्शन से गृहस्थ जीवन में स्त्री पुरुष कि आयु और दांपत्य जीवन में व्याप्त बाधाएं दूर होती हैं. मां सौभाग्य गौरी के दर्शन से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का सुख प्राप्त होता है. कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर की मुराद पाने के लिए माता रानी की ड्योढ़ी पर हाजिरी लगाती हैं. माता के आशीर्वाद से विवाह आदि में विघ्न-बाधा से मुक्ति मिलती है. खासकर मंगली कन्याओं की मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं. माता को नारियल और लाल चुनरी पसंद हैं. सर्वमंगलकारी सौभाग्य गौरी का मंदिर बांसफाटक पर स्थित है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel