23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP में G-20 आयोजन को सफल बनाने के निर्देश, CM योगी बोले- यूपी की विरासत को विश्व के समक्ष रखने का बेहतरीन अवसर

यूपी के चार शहरों में भी जी-20 की बैठकों का आयोजन विभिन्न विषयों पर किया जायेगा. इन बैठकों के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के चार शहरों में भी जी-20 की बैठकों का आयोजन विभिन्न विषयों पर किया जायेगा. इन बैठकों के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए. उन्होने कहा कि, आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक विविधताओं, विरासत, पर्यटक स्थलों इत्यादि को विश्व के समक्ष रखने का बेहतरीन अवसर होगा.

वाराणसी, लखनऊ, आगरा और ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश के चार शहरों वाराणसी, लखनऊ, आगरा और ग्रेटर नोएडा में भी जी-20 की 11 बैठको का आयोजन विभिन्न विषयों पर किया जायेगा. इन बैठकों के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री योगी ने आज सभी संबंधित अपर मुख्य सचिवों/प्रमुख सचिवों तथा मंडल के आयुक्त, पुलिस आयुक्त तथा जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं.

यूपी की विरासत को विश्व के समक्ष रखने का बेहतरीन अवसर

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि, ये आयोजन उत्तर प्रदेश तथा देश को यह प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है कि हम अर्थव्यवस्था, कृषि तकनीक, डिजिटल इंडिया, एक जिला एक उत्पाद, निवेश के लिए समुचित आधारभूत संरचना तथा सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि, आयोजन उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधताओं, विरासत, पर्यटक स्थलों इत्यादि को विश्व के समक्ष रखने का बेहतरीन अवसर होगा.

सीएम योगी 21 जनवरी को G-20 की मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे

इस आयोजन को प्रदेश की आम जनता से जोड़ने के लिए दिनांक 21 जनवरी को चारों शहरों में एक साथ वाकाथन, मैराथन का आयोजन जी-20 का झण्डा दिखाकर सीएम द्वारा किया जायेगा. साथ ही साथ आने वाले दिनों में खेल विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं, योगा प्रतियोगिता इत्यादि का भी आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम से स्कूल से लेकर कॉलेज, विश्व विद्यालय स्तर तक के छात्रों और अध्यापकों इत्यादि को जोड़ने के लिए जी-20 के विभिन्न विषयों पर विभिन्न प्रकार के डिबेट, सिम्पोजियम इत्यादि भी आयोजित किए जाएंगे.

Also Read: UP Breaking News Live: सीएम योगी 21 जनवरी को G-20 की मैराथन को दिखाएंगे हरी झंडी
एक जिला एक उत्पाद के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जायेगा

आयोजनों के दौरान आने वाले डेलिगेट्स को एक जिला एक उत्पाद के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जायेगा, जिससे इन उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्राप्त होगा. आयोजन वाले सभी शहरों को हवाई अडडा से मुख्य शहर तक तथा अन्य स्थानों को सुन्दरीकरण, साइनेज, प्रकाश की अत्याधुनिक व्यवस्था और पेटिंग द्वारा अपनी विरासत को प्रदर्शित करना इत्यादि के कार्य किए जा रहे हैं.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel