24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर में किया ‘हरिशंकरी’ पौधे का रोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने जन्मदिन और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गोरखपुर में हरिशंकरी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर गोरखपुर में हरिशंकरी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. अपने जन्मदिन और विश्व पर्यावरण दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित गोशाला में ‘हरिशंकरी’ (पीपल, बरगद और पाकड़) पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.

गोरखपुर से शुरू हुई हरिशंकरी पौधरोपण की शुरूआत

इसके साथ ही गोरखपुर जिले की 1294 ग्राम पंचायतों एवं प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी पौधरोपण की शुरूआत हो गई. यह सुखद संयोग है कि 5 जून उनका जन्मदिन है और आज वे 50 साल के हो चुके हैं. देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन पूरे प्रदेश अलग-अलग संगठन अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं.

अन्य पौधों की तुलना में अधिक आक्सीजन देते हैं ये पौधे

दरअसल, हरिशंकरी में पीपल, पाकड़, बरगद के पौधे एक साथ लगाए जाते हैं. इन्हें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप माना जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिशंकरी का पौधा रोपने के बाद प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव से इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि यह पौधे अधिक समय तक हरे-भरे रहते हैं और अन्य पौधों की तुलना में आक्सीजन भी अधिक देते हैं. इन्हें पर्यावरण के लिए सर्वाधिक हितकारी माना जाता है.

हरिशंकरी की खासियत

हरिशंकरी में शामिल बरगद का वृक्ष अक्षय सुहाग के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि इसकी शाखों में विष्णु का निवास होता है. पाकड़ का वृक्ष भी देवताओं द्वारा संरक्षित माना जाता है. हरिशंकरी में शामिल पीपल ही एकलौता पौधा है जो 24 घंटे ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिशंकरी का पौधारोपण कर एक बड़ा संदेश दिया है. हरिशंकरी के तीनों वृक्षों को एक ही स्थान पर इस प्रकार रोपा जाता है कि तीनों वृक्ष एक साथ विकसित हों और तीनों वृक्षों के तने विकसित होने पर एक तने के रूप में दिखाई दें.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel