24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mathura News: GLA विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले-‘प्राचीन विरासत को ही आगे बढ़ा रहे हम लोग’

Mathura News: मथुरा के जीएलए विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11वीं दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे. जहां पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम सब प्राचीन विरासत को लेकर चल रहे हैं.

Mathura News: मथुरा के जीएलए विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11वीं दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे. जहां पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम सब प्राचीन विरासत को लेकर चल रहे हैं. पूर्व से लेकर पश्चिम तक भगवान श्री कृष्ण को आप देखिए, अरुणाचल में आज भी रुक्मणी की कथा रची बसी है. हम इस जमीन पर आने के बाद अपने को राधे राधे कहने से रोक नहीं पाते. वहीं त्रेता युग में उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का काम हुआ था.

जीएलए विवि के 11वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीएलए के 11वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे. दीक्षांत समारोह की शुरुआत यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में शैक्षिक शोभायात्रा से की गई. सीएम योगी ने दीक्षांत समारोह में साल 2022 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल विद्यार्थियों को 22 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल और 3136 उपाधियां प्रदान की.

दीक्षांत समारोह में क्या कहा सीएम योगी ने

जिले के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आप मंदिर जाएं या न जाएं, पूजा करें या ना करें यह आपके विषय हैं. आप लेट कर बैठ कर कैसी भी पूजा करते हैं. यह आप का विषय है. आस्था को किसी पर थोपने का काम नहीं है. हमने सबको जोड़ने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि एक विदेशी आक्रांता ने नालंदा के सबसे बड़े पुस्तकालय में आग लगाई थी. लोगों ने समझाया कि भारत की धरोहर को नष्ट करने का काम क्यों कर रहे हैं. उसने कहा कि कैसा ज्ञान, क्या इसमें जो ज्ञान है वह कुरान से ज्यादा है. अगर है तो इसकी हमें जरुरत नहीं है. इस विकृत मानसिकता को दुनिया ने स्वीकार नहीं किया.

Also Read: Agra News: आगरा में बनाया गया G-20 चौराहा, सुंदरता को कैमरे में कैद करते नजर आए लोग, जमकर ली सेल्फी

जब भी कोई अपनी बात को जबरन दुनिया पर थोपता है तो उसे मान्यता नहीं मिलती है. जब साधना नहीं थी तब भी नालंदा जैसे विश्वविद्यालय दुनिया को रास्ता दिखाते थे. युवा वहां पर ज्ञान प्राप्त करते थे. ऐसे ही उदाहरण पेश करने होंगे. यह सरकार के भरोसे नहीं होगा. यह आपके और सरकार के सामूहिक प्रयास से होगा इसमें विश्वविद्यालय ने भी अच्छा काम किया है.

5 विद्यार्थियों को दी गई उपाधि

जीएलए यूनिवर्सिटी से वर्ष 2022 में पीएचडी के 47, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 42, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री के 27, बीएससी ऑनर्स फिजिकल की 16, बीए ऑनर्स और इकोनॉमिक्स के 13, बीबीए के 174, बीबीए ऑनर्स 114, बीबीए फैमिली बिजनेस 38, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल अकाउंटिंग 18, बीकॉम ऑनर्स 88, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 56, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 62, इलेक्ट्रॉनिक्स 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 129, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 103, कंप्यूटर साइंस के 765, बीटेक सीएस सीसीवी 35, बीटेक सीएस डीए 37, एलएलएम सीडीपीएल के 5 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel