24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमा मालिनी के महारास कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी, कलाकार के रूप में प्रस्तुति देंगी बीजेपी सांसद

Mathura News: आज शाम मथुरा के जवाहर बाग में महारास कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी खुद प्रस्तुति देंगी. जिसके लिए वह खुद कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने में जुटी हुई हैं. सीएम योगी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचेंगे.

Mathura News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार यानी आज शाम को मथुरा के जवाहर बाग में होने वाले महारास कार्यक्रम में शामिल होंगे. महारास कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी खुद प्रस्तुति देंगी. जिसके लिए वह खुद कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भाजपा का प्रचार करने में व्यस्त हैं. वहां से वे चंडीगढ़ उड़ान भर आगरा पहुंचेंगे और आगरा से मथुरा आएंगे.

कलाकार के रूप में प्रस्तुति देंगी हेमा मालिनी

मथुरा की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema malini) अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद के तौर पर नहीं बल्कि एक कलाकार के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगी. हेमा मालिनी मथुरा के जवाहर बाग में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik purnima) पर होने वाले कार्यक्रम में महारास करते हुए नजर आएंगी. इस कार्यक्रम को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जी मथुरा पहुंच रहे हैं.

कार्यक्रम की तैयारियां खुद देख रहीं हैं सांसद

चंद्रमा की धवल चांदनी में ब्रज कार्तिक रास महोत्सव के अंतर्गत कार्तिक मास की पूर्णिमा पर जवाहर बाग में महारास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी व्यवस्था सांसद हेमा मालिनी अपने स्तर से देखने में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी के आने के कारण यह कार्यक्रम और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे में किसी भी कमी को जल्द से जल्द खत्म किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी लंबे समय से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रहती हैं. कत्थक और अन्य प्रकार के नृत्य में उन्हें महारथ हासिल है. ऐसे में मथुरा में होने वाले इस कार्यक्रम में वह खुद महारास करेंगी.

इधर, सीएम योगी इस समय हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. ऐसे में वह समय निकालकर शाम को हिमाचल से राजकीय वायुयान द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए मथुरा के वेटरनरी कॉलेज में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. उसके बाद वह जवाहर बाग में होने वाले महारास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार शाम 7 बजे जवाहर बाग पहुंचेंगे और कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद वह हेमा मालिनी द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे महारास को देखेंगे और करीब 1 घंटे कार्यक्रम में बिताने के बाद वह 8 बजे वेटरनरी कॉलेज स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel