24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: सीएम योगी बोले- धार्मिक स्थलों में फिर लाउडस्पीकर लगाना स्वीकार्य नहीं, बनाई जाए आदर्श स्थिति

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुख्ता सूचना जुटाकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए. दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही नशे के आदी पुलिसकर्मियों को फील्ड की जिम्मेदारी कतई न दी जाए. ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनकी सेवाएं समाप्त की जानी चाहिए.

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ माह पूर्व सहज संवाद के जरिए प्रदेश में धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जाने का काम किया गया था. लोगों ने व्यापक जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वतःस्फूर्त से लाउडस्पीकर हटाये. इसकी पूरे देश में सराहना हुई थी. उन्होंने कहा कि लेकिन, अब कुछ जिलों में उनके दौरे के दौरान सामने आया है कि वहां फिर से यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, यह स्वीकार्य नहीं है. तत्काल सम्पर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए.

नशे के आदी पुलिसकर्मियों की सेवाएं की जाए समाप्त

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश में अवैध शराब की निर्माण, खरीद और बिक्री की एक भी घटना घटित न हो, इसके लिए ठोस कार्रवाई करने की दरकार है. पुख्ता सूचना जुटाकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए. दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही नशे के आदी पुलिसकर्मियों को फील्ड की जिम्मेदारी कतई न दी जाए. ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनकी सेवाएं समाप्त की जानी चाहिए.

डीसीपी के कार्यालय-आवास उनके प्रभार वाले क्षेत्र में

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में हाल ही में तीन नए कमिश्नरेट सृजित किये गए हैं. इस तरह अब प्रदेश में 07 कमिश्नरेट संचालित हैं. बेहतर लॉ एंड ऑर्डर के लिए पुलिस कमिश्नरेट में सभी डीसीपी के कार्यालय और आवास उनके प्रभार वाले क्षेत्र में ही बनाए जाएं.

शोहदों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड संचालित न हों. ऐसे स्टैंड पर अवैध वसूली होने को बढ़ावा देते हैं. साथ ही बेटियों-महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो. ऐसे शोहदों की पहचान के लिए सक्रियता बढ़ाई जाए. पुलिस बल हर दिन फुट पेट्रोलिंग करें. वरिष्ठ अधिकारी भी फुट पेट्रोलिंग में भाग लें.

Also Read: UP News: सीएम योगी बोले- शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए क्रिसमस, धर्मांतरण की न होने पाए घटना…
माघ मेला प्रयागराज महाकुंभ-2025 का पूर्वाभ्यास

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर माघ मेले की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं. हर श्रद्धालु-हर कल्पवासी अपने व्रत-संकल्प की पूर्ति अपनी आस्था अनुरूप कर सकें, इसके लिए हमें अच्छी व्यवस्था देनी होगी, उनकी जरूरतों का ध्यान रखना होगा. साधु-सन्तों और कल्पवासियों से संवाद बनाएं. माघ मेले का आयोजन प्रयागराज महाकुंभ-2025 का पूर्वाभ्यास है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel