23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पास से मिलेगी एंट्री, तीन जनवरी को आएगी यूपी में, जानें रूट..

Bareilly News: कांग्रेस सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी 2023 को यूपी में पहुंचेगी. उनकी यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद समेत यूपी के कोने-कोने से कांग्रेसी पहुंचेंगे.

Bareilly News: कांग्रेस सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी 2023 को यूपी में पहुंचेगी. उनकी यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद समेत यूपी के कोने-कोने से कांग्रेसी पहुंचेंगे.

कांग्रेसियों की इंट्री पास से होगी. इसके लिए हर जिले में संगठन ने पास बनाने की कवायद शुरू कर दी है. जिलों से पास की सूची मुख्यालयों को जाएगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया था. यह देश के 12 राज्य और 2 केंद्र शासित राज्यों से होकर गुजर रही है.

Also Read: UP News: बरेली में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम बोले- भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बेचैन

आगामी 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी. यह यात्रा लोनी तिराहे तक जाएगी .अगले दिन चार जनवरी को यात्रा बागपत के मवीकलां पहुंचेगी और बागपत शहर, सिसाना, सरूरपुर और बड़ौत होकर निकलेगी. अगले दिन पांच जनवरी को यात्रा शामली जिले के ऐलम पहुंचेगी और कांधला, ऊंचा गांव और कैराना से गुजरकर हरियाणा में दाखिल होगी.

यूपी प्रभारी प्रियंका भी होंगी शामिल

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दल बल के साथ रहेंगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी के सह प्रभारी तौकीर आलम समेत प्रमुख नेता यात्रा में साथ रहेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने किया कमेटियों का गठन

यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की बड़ी तेजी से तैयारियां चल रही हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने यात्रा के लिए प्रशासन समन्वय समिति, मोबिलाइजेशन एंड कोऑर्डिनेशन कमेटी, फूड मैनेजमेंट कमेटी और महिला यात्री प्रबंधन समिति समेत विभिन्न समितियों का गठन किया है.

अखिलेश -मायावती को भी मुल्क से मोहब्बत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विपक्षी एकजुटता पर कहा कि विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं. कुछ की अपनी मजबूरियां भी हैं, लेकिन यात्रा के दरवाजे सबके लिए खुले हैं. अखिलेश यादव और मायावती भी मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहते हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel