23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरसः यूपी में भी महामारी घोषित, दिल्ली में JNU, DU और जामिया 31 मार्च तक बंद

दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस को महामारी की श्रेणी में रख दिया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है

दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस को महामारी की श्रेणी में रख दिया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही हैं वहां परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें बंद किया जाएगा. इधर दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय ने तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए कक्षाएं शुक्रवार को निलंबित कर दी हैं. साथ ही छात्रों को भीड़ वाले आयोजनों को नजरअंदाज करने की सलाह दी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मीडिया को बताया कि सूबे में अभी तक कोरोना वायरस के 11 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, एक नोएडा तथा एक लखनऊ का मामला है. इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए हम करीब डेढ़ महीने से तैयारी कर रहे थे और हमारे पास बचाव के सारे साधन हैं. 24 मेडिकल कॉलेजों में 448 बर्थ आरक्षित है. इन मेडिकल कॉलेजों में सैंपल जांच की भी सुविधा है.सीएम योगी ने कोरोना को लेकर बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel