27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

COVID-19 : आगरा में कोरोना ने ली वरिष्ठ पत्रकार की जान, प्रियंका गांधी ने की पत्रकारों के बीमा की मांग

आगरा में बीते गुरुवार को COVID-19 के चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पत्रकार भी शामिल हैं वहीं इसके अलावा सिकंदरा क्षेत्र निवासी एक महिला की भी कोरोना के कारण मौत हुई है.बताया जा रहा है कि मृतक पत्रकार आगरा के पंचकुइयां स्थित अशोक नगर निवासी है. जिनकी कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट 4 मई को आई थी जिसमें उन्हे कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उन्हे आइसोलेशन में रखा गया था लेकिन अचानक उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ने लगी और उन्हें एसएनएमसी में बुधवार के दिन से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था. वे प्रिंट मीडिया के जाने-माने पत्रकार रहे.

आगरा में बीते गुरुवार को COVID-19 के चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पत्रकार भी शामिल हैं वहीं इसके अलावा सिकंदरा क्षेत्र निवासी एक महिला की भी कोरोना के कारण मौत हुई है.बताया जा रहा है कि मृतक पत्रकार आगरा के पंचकुइयां स्थित अशोक नगर निवासी है. जिनकी कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट 4 मई को आई थी जिसमें उन्हे कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उन्हे आइसोलेशन में रखा गया था लेकिन अचानक उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ने लगी और उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार के दिन से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई. वे प्रिंट मीडिया के जाने-माने पत्रकार रहे.

पत्रकार जगत ने इसपर शोक जताया है और एक तेज-तर्रार पत्रकार को खोने पर अपना दुख प्रकट किया है.वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी पत्रकार की मृत्यु पर अपनी संवेदना प्रकट की है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया और मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद के साथ ही सभी पत्रकारों के लिए एक बीमा कवर के घोषणा की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है.

संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या आगरा में बढ़ती जा रही है और अभी यह बढ़कर 20 तक पहुंच गई है.संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां गुरुवार तक 678 हो गयी जबकि अब तक 294 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

अब तक राज्य में 3175 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें आगरा में दो व मेरठ, झांसी व ग्रेटर नोएडा में एक-एक संक्रमित की जान गई है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel