23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर

UP News: प्रयागराज के लाला गोपालगंज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा दक्षिण पट्टी गांव के रहने वाले इंद्रपाल की बेटी सुनीता की बुधवार को शादी थी. बारात आने के बाद रात लगभग 11 बजे द्वारपूजा की रस्म चल रही थी. शादी में शामिल होने आए 2 अतिथियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी. दोनों एक-दूसरे के सामने आ गए तो गुस्सा भड़क उठा और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.

UP News: यूपी के प्रयागराज में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्ष भिड़ गए और फिर मर्डर हो गया. युवक के मारे जाने के बाद शादी में शामिल घराती-बारातियों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई. यह घटना यूपी के प्रयागराज जिला स्थित लाला गोपालगंज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा दक्षिण पट्टी की है.

रुपये को लेकर था पुराना विवाद

जानकारी के अनुसार यूपी के प्रयागराज जिला स्थित निंदूरा दक्षिण पट्टी गांव निवासी इंद्रपाल की बेटी सुनीता की बुधवार को शादी थी. बारात आने के बाद रात लगभग 11 बजे द्वारपूजा की रस्म चल रही थी. शादी में इंद्रपाल का रिश्तेदार से सुरेश निवासी बंशीयारा बाघराय जिला प्रतापगढ़ भी शामिल होने आया था. सुरेश का निंदूरा गांव के अमन से रुपये को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. शादी में सुरेश को देखकर अमन आग बबूला हो गया. दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान धारदार हथियार से चोट लगने से अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

अमन की मौत होने से घराती व बराती सहित ग्रामीणों में खलबली मच गई. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह मयफोर्स पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई. थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रुपये के पुराने विवाद को लेकर मारपीट के दौरान अमन की मौत हो गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel