23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPMSP: बोर्ड परीक्षा के लिए सचल दल तैयार, चार टीमें करेंगी 6 जिलों की निगरानी, इन केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

यूपी बोर्ड परीक्षा (10th-12th Exam) के आयोजन में अब बहुत कम समय बाकी है. इस बीच बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की निगरानी के लिए 4 मंडलीय सचल दस्ते गठित कर दिए गए हैं. परीक्षा के दौरान यह सचल दल लखनऊ, रायबरेली सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव और हरदोई के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा.

UPMSP UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा (10th-12th Exam) के आयोजन में अब बहुत कम समय बाकी है. ऐसे में नकल माफियाओं पर लगाम कसने और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा कराने को लेकर लगातार एक के बाद एक बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों को लेकर एक और कड़ा फैसला लिया है. यूपीएमएसपी ने परीक्षा की निगरानी के लिए चार मंडलीय सचल दस्ते गठित कर दिए हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए चार मंडलीय सचल दस्ते गठित

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल (10th exam) और इंटरमीडिएट परीक्षा (12th Exam) की निगरानी के लिए चार मंडलीय सचल दस्ते गठित कर दिए गए हैं. मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी ने इस संबंध में बताया कि, सचल दस्ता लखनऊ समेत मंडल के जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगा. प्रत्येक सचल दल में दो पुरुष और दो महिला सदस्य शामिल हैं. परीक्षा के दौरान यह सचल दल लखनऊ, रायबरेली सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव और हरदोई के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा.

विशेष निगरानी की आवश्यकता वाले विद्यालयों की लिस्ट तैयार

दरअसल, राज्य के अधिकाश जिलों में विशेष निगरानी की आवश्यकता वाले विद्यालयों की लिस्ट तैयार की है. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक सचिवों और उप सचिवों को जांच सौंपी है. जांच के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों से अफसरों को भेजा गया है. साथ ही जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

बोर्ड परीक्षा से पहले सभी जिला मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. डीएम और पुलिस कर्मियों को एसटीएफ से संपर्क स्थापित कर नकल माफियाओं की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करना होगा, इसके बाद किसी भी छात्र को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

Also Read: UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले छांटे गए विशेष निगरानी वाले केंद्र, हर गतिविधि पर रहेगी STF की नजर
प्रश्नपत्रों पर रहेगी पैनी नजर

यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र स्टैटिक मजिस्ट्रेट और आंतरिक और बाहरी दोनों केंद्र अधीक्षकों के समक्ष खोले जाएंगे. जिस स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र रखे गए हैं, उसकी सुरक्षा के लिए डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवश्यक इंतजाम करेंगे. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस साल, 16 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 31.2 लाख छात्र 10वीं कक्षा और 27.5 लाख छात्र 12वीं कक्षा के हैं.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel