23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GIS 2023: अशोक लेलैंड करेगा 1000 करोड़ का निवेश, हिंदुजा बंधुओं ने यूपी के मुंबई बनने जैसी जताई उम्मीद

GIS 2023: हिंदुजा ग्रुप यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण के लिए प्लांट स्थापित करेगा जहां इलेक्ट्रिक बस और लाइट कमर्शियल व्हीकल का निर्माण किया जाएगा. कंपनी शुरुआत में 1000 करोड़ का निवेश करेगी.अशोक लेलैंड के संस्थापक अशोक हिंदुजा ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को निवेश केंद्र बनाना चाहते हैं.

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ( Global Investor Summit 2023) को लेकर देश और दुनिया के कोने-कोने से औद्योगिक घरानों के दिग्गज और निवेशक पहुंचे हैं. इन उद्योगपतियों ने यूपी में बेहतर माहौल से विकास को नई ऊंचाई मिलने की बात कही है.

यूपी को बनाना चाहते हैं निवेश का केंद्र

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पहुंचे अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के संस्थापक अशोक हिंदुजा ने कहा कि हमें खुशी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हमें यहां लेकर आए हैं. हम यूपी में एक बड़ा निवेश करना चाहते हैं और उत्तर प्रदेश को निवेश केंद्र बनाना चाहते हैं.

यूपी की मजबूत होगी स्थिति

अशोक लेलैंड के सह-संस्थापक प्रकाश हिंदुजा ने कहा कि हमने पहले से ही उत्तर प्रदेश में निवेश कर रखा है. इस आयोजन के माध्यम से हम और निवेश करना पसंद करेंगे. हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश भी मुंबई जैसा बनेगा. उत्तर प्रदेश में कौशल, जनशक्ति और पर्यावरण दुनिया में भारत की स्थिति को और आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

Also Read: GIS 2023: लखनऊ में आठ दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कई मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
यूपी में डिफेंस-कृषि सेक्टर का होगा विकास

प्रकाश हिंदुजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही कई उद्योग और डिफेंस के लोग आएंगे. साथ ही कृषि क्षेत्र में भी विकास होगा. यहां एग्रीकल्चर में एक बड़ा स्कोप है. कृषि में तेजी से किसानों की समस्याओं का समाधान होगा. उन्हें एक नया जीवन और एक नई दुनिया मिलेगी.

प्लांट में इनका किया जाएगा निर्माण

देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों में एक हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) ने यूपी में करीब 1000 करोड़ का इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) प्लांट स्थापित करने का निर्णय किया है. हिंदुजा ग्रुप यहां इलेक्ट्रिक बस और लाइट कमर्शियल व्हीकल का निर्माण करेगा. इसके लिए कंपनी शुरुआत में 1000 करोड़ का निवेश करेगी.

अन्य कंपनियों के निवेश से 10 हजार करोड़ का पहुंचेगा आंकड़ा

अहम बात है कि प्लांट शुरू होते ही अन्य सहायक कंपनियां भी उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगी. इसके आधार पर निवेश का यह आंकड़ा 10 हजार करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. हिंदुजा ग्रुप के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण से एक तरफ जहां ईंधन की बचत होगी, वहीं दूसरी तरफ कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट स्थापित होने से उत्तर प्रदेश में 6000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel