24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: PM मोदी आज ग्लोबल समिट का करेंगे शुभारंभ, UP के विकास से निवेशक आकर्षित

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 10.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे. यूपी के ​इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन है. आज 10 सत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (GIS 2023) का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. उन्होंने इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी के विकास के कदमों ने राज्य में कई निवेशकों को आकर्षित किया है. इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं.

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने GIS 2023 के भव्य आयोजन के जरिए 22 लाख करोड़ का निवेश जुटाने में सफलता हासिल की है. यूपी के ​इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन है, जिसमें सभी क्षेत्रों की भागीदारी है.

आज 10 सत्र में होंगे कई कार्यक्रम

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात निवेशकों और विदेशी प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने निवेशकों के साथ चर्चा की. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तीन दिवसीय आयोजन में कुल 34 सत्र होंगे. पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे. वहां से रवाना होने के बाद उनका 10.30 बजे UP GIS 23 कार्यक्रम स्थल पर आगमन होगा. पीएम मोदी 10.30 से 10.47 तक उद्घाटन व ग्लोबल ट्रेड शो विजिट करेंगे. इसके बाद 10.47 से 10.50 तक प्रदर्शनी देखेंगे.

प्रधानमंत्री का 10.50 से 10.52 तक प्रमुख उद्योगपतियों व विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों के साथ फोटोसेशन होगा. फिर 10.55 बजे वह वाल्मीकि मेन हॉल में पहुंचेंगे. पीएम 11.00 से 11.07 तक UP GIS 2023 फिल्म का अवलोकन करेंगे और फिर निवेशकों, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के बाद 11.40 से 12.20 तक स्वयं कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद 12.20 बजे वह कार्यक्रम स्थल से रवाना हो जाएंगे.

Also Read: GIS 2023: निवेश की बारिश से 1.75 करोड़ लोगों को रोजगार, 7 लाख नौकरियां, अर्थव्यवस्था को ऐसे मिलेगी बूस्टर डोज
आज इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

दोपहर 2.30 से 4 बजे तक

  • व्यास हॉल 1 में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे.

  • दधीचि हॉल 2 में टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉडर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे.

  • भारद्वाज हॉल 3 में सिंगापुर पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इसमें यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा व स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे.

  • वशिष्ठ हॉल 4 में सस्टेनेबल डवलपमेंट थ्रू रिनीवल एनर्जी पर सत्र होंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि की भूमिका में होंगे.

शाम 4.30 से 6 बजे तक

  • व्यास हॉल 1 में एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे.

  • दधीचि हॉल 2 में ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी होगी. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी.

  • भारद्वाज हॉल 3 में अपॉर्चुनिटी फूड प्रोसेसिंग लिवरेजिंग फूड बॉस्केट ऑफ इंडिया विषयक सत्र होगा, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस होंगे.

  • वशिष्ठ हॉल 4 में डेनमार्क पार्टनर कंट्री सेशन होगा. मुख्य अतिथि डेनमार्क के मंत्री अपनी बात रखेंगे.

वाल्मीकि मेन हॉल (6.30 से रात्रि 8 बजे तक)

एनआरआई अवॉर्ड व सांस्कृतिक सांझ का आयोजन होगा. इस सत्र में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह शाम 5.20 बजे कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 3.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल रवाना होंगे. वह यहां एक कार्यक्रम सत्र में शामिल होंगे और 5.20 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री 6.30 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व ड्रोन शो में शिरकत करेंगे.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel