23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GIS 2023: तीन दिन, 34 सत्र, यूपी के विकास पर होगा मंथन, भविष्य की मजबूत बुनियाद ऐसे होगी तैयार…

GIS 2023: लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इसका शुभारंभ करेंगे, तीन दिवसीय इस आयोजन में 34 सत्र होंगे, जिसमें यूपी के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन होगा. दिग्गज निवेशकों की मौजूदगी में यूपी के भविष्य की मजबूत बुनियाद तैयार होगी.

Lucknow: राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (GIS) के जरिए योगी सरकार भारी भरकम निवेश की पटकथा लिखने को तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शुक्रवार को तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ करेंगे. इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बढ़ते और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में विचार रखेंगे. तीन दिनों में कुल 34 सत्र होंगे. पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे. अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.


10 फरवरी के कार्यक्रम

उद्घाटन सत्रः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन सत्र में वाल्मीकि मेन हॉल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला व आनंद महिंद्रा उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे

दोपहर 2.30 से 4 बजे तक

  • व्यास हॉल 1 में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे.

  • दधीचि हॉल 2 में टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉडर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे.

  • भारद्वाज हॉल 3 में सिंगापुर पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इसमें यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा व स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे.

  • वशिष्ठ हॉल 4 में सस्टेनेबल डवलपमेंट थ्रू रिनीवल एनर्जी पर सत्र होंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि की भूमिका में होंगे.

शाम 4.30 से 6 बजे तक

  • व्यास हॉल 1 में एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे.

  • दधीचि हॉल 2 में ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी होगी. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी.

  • भारद्वाज हॉल 3 में अपॉर्चुनिटी फूड प्रोसेसिंग लिवरेजिंग फूड बॉस्केट ऑफ इंडिया विषयक सत्र होगा, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस होंगे.

  • वशिष्ठ हॉल 4 में डेनमार्क पार्टनर कंट्री सेशन होगा. मुख्य अतिथि डेनमार्क के मंत्री अपनी बात रखेंगे.

वाल्मीकि मेन हॉल (6.30 से रात्रि 8 बजे तक)

एनआरआई अवॉर्ड व सांस्कृतिक सांझ का आयोजन होगा. इस सत्र में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

Also Read: GIS 2023: निवेश की बारिश से 1.75 करोड़ लोगों को रोजगार, 7 लाख नौकरियां, अर्थव्यवस्था को ऐसे मिलेगी बूस्टर डोज
11 फरवरी के कार्यक्रम

सुबह 10 से 11.15 बजे तक

  • व्यास हॉल 1 नीदरलैंड पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे.

  • दधीचि हॉल 2 में जापान पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इस सत्र में प्रदेश सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपनी बात रखेंगे.

  • भारद्वाज हॉल 3 में यूएई पार्टनर कंट्री सेशन होगा, जिसमें एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बतौर अतिथि रहेंगे.

  • वशिष्ठ हॉल 4 में अफरमेटिव एक्शन पॉलिसिज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ विषय पर सत्र होगा. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे.

दोपहर 11.45 से 1 बजे तक

  • व्यास हॉल 1 में यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स पर सत्र होगा. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विचार रखेंगे. इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे.

  • दधीचि हॉल 2 में हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सेशन वीविंग इंडियाज ग्रोथ स्टोरी पर सत्र होगा. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान रहेंगे.

  • भारद्वाज हॉल 3 में हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सीनारियो पर सत्र आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रहेंगे.

  • दोपहर 2 से अपराह्न 3.15 तक

  • व्यास हॉल 1 में आईटी आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश सर्विंग द वर्ल्ड पर संगोष्ठी होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहेंगे.

  • दक्षीचि हॉल 2 में फॉर्मास्टुकल एंड बायोटेक्नोलॉजी स्टेथेनिंग द ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपनी बात रखेंगे.

  • भारद्वाज हॉल 3 में पार्टनर कंट्री सेशन ऑस्ट्रेलिया पर सत्र होगा. इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे.

  • अपराह्न 3.45 से शाम 5 बजे तक

  • व्यास हॉल 1 में उत्तर प्रदेश गियरिंग फॉर स्टार्टअप रिव्यूलिशन द नेक्स्ट बिग अपॉर्चुयनिटी इन यूपी पर सत्र होगा. इसमें भी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे.

  • दधीचि हॉल 2 में अनब्लॉकिंग अपॉर्चुनिटी इन डेयरी एंड एनिमल हैसबेंडरी सेक्टर पर चर्चा होगा. इसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला श्रोताओं से मुखातिब होंगे.

  • भारद्वाज हॉल 3 में सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश द इमर्जिंग अपॉर्चुनिटी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे.

12 फरवरी के कार्यक्रम

सुबह 10 से 11.15 तक

  • व्यास हॉल में यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे.

  • दधीचि हॉल में यूके पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे.

  • भारद्वाज हॉल में यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री विषयक चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे.

  • वशिष्ठ हॉल में सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर संगोष्ठी होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे.

सुबह 11.45 से 1 बजे तक

  • व्यास हॉल में रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे.

  • भारद्वाज हॉल में डिकोडिंग द इनवेस्टमेंट पोटेंशियल ऑफ द सपोर्ट सेक्टर इन उत्तर प्रदेश एंड इट्स रोल इन द वन ट्रिलियन इकॉनमी सत्र होगा. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे.

  • वशिष्ठ हॉल में रिइन्वेटिंग स्किल डवलपमेंट इको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुखातिब होंगे.

2 से 3.30 बजे तक

  • व्यास हॉल में चेंजिंग फाइनेंसियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड़ टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी.

  • दधीचि हॉल में मीडिया एंड एंटरटेन्मेंट द इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी विषयक सत्र होगा. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे.

  • भारद्वाज हॉल में डिकोर्डिंग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2022 पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे.

  • समापन समारोह वॉल्मीकि हॉल में शाम 4 से 5.15 बजे तक होगा. इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel