23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: पानी का छींटा पड़ने पर पड़ोसियों ने युवक को पीटकर मार डाला, पांच गिरफ्तार

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में पानी के छींटे पड़ने पर एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने महज आठ घंटे में हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में पानी के छींटे पड़ने पर एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी जिसके बाद पुलिस ने महज 8 घंटे में हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

क्या है पूरा मामला

मामला गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के फरदहनी गांव का है. पुलिस ने हत्या के मामले में 5 आरोपियों को महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि नाली के विवाद में पड़ोसियों ने विशंभर चौरसिया (35 वर्ष) को पीट-पीट कर मार डाला. विशंभर चौरसिया मजदूरी का काम करता था. रविवार की रात करीब 9:00 बजे वह अपने घर पहुंचा था इसी दौरान पड़ोस के छत से नाली में पानी डालते समय उसका छीटा विशंभर के ऊपर पड़ गया जिसका उसने विरोध किया था.

विशंभर के विरोध करने की बात पड़ोसियों को नागवार लगी. पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और हाकी से विशंभर पर हमला कर दिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी .सिर पर चोट लगने की वजह से विशंभर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. आनन-फानन में घर वाले उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जिसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

क्या कहा एसपी नार्थ ने
Also Read: UP Board Exam: यूपी बोर्ड ने डिबार किए गोरखपुर के 9 परीक्षा केंद्र, नहीं बनेंगे एग्जाम सेंटर, देखें लिस्ट

परिवार वालों ने थाने पर पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पड़ोसियों की तलाश में जुट गई. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि विशंभर चौरसिया को नाली का पानी निकालने के विवाद में कुछ व्यक्तियों द्वारा झगड़ा करके चोट पहुंचाई गई. जिसे बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. परिवार वालों की तहरीर पर 6 अभियुक्तों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद आज 5 अभियुक्तों को पुलिस ने महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है और उनको जेल भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel