24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meerut Crime: दिल्ली से अपहृत मासूम की निर्मम हत्या, सिर काटकर जंगल में फेंका शव, एक गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार से 30 नवंबर को अपहरण कर पांच वर्षीय बच्चे मानव की इंचौली के नंगली ईशा के जंगल में गला काटकर जघन्य हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को गन्ने के खेत में सड़ा-गला शव दिखायी देने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

Lucknow: मेरठ के इंचौली गांव में मंगलवार को एक बच्चे का सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव का एक हाथ भी गायब था. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि शव दिल्ली में झुग्गी में रहने वाले पांच वर्षीय मासूम बच्चे का है, जो घर से गायब हुआ था. अपहरण के बाद मासूम की हत्या कर शव क्षत-विक्षत कर फेंक दिया गया था. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

30 नवंबर से गायब था बालक

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार से 30 नवंबर को अपहरण कर पांच वर्षीय बच्चे मानव की इंचौली के नंगली ईशा के जंगल में गला काटकर जघन्य हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को गन्ने के खेत से कुत्ते व जंगली जानवरों द्वारा नोचा हुआ सड़ा-गला शव दिखायी देने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर इंचौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू हुए.

जानकारी पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची

इस बीच पूर्व दिल्ली के थाना प्रीत विहार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भी एक हत्यारोपित दीपक के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई. जहां बताया गया कि शव प्रीत विहार की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले पांच वर्षीय बच्चे मानव पुत्र निराला का है, जो 30 नवंबर को अचानक गायब हो गया था.

दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच कर रही थी जांच

परिजनों ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच मामले की जांच पड़ताल में लगी थी. लेकिन, सुराग नहीं मिल रहा था. मामले में शक के आधार पर सोमवार को पड़ोसी दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपहरण व हत्या की बात कबूल ली.

डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम ने पहुंचकर जुटाए साक्ष्य

टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से कई घंटे खेतों में मशक्कत के बाद खाया हुआ सिर बरामद कर लिया। वहीं, एक हाथ बरामद नहीं हो सका. मेरठ से डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.

Also Read: UP: एक छत के नीचे होंगी सारी अदालतें, इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स के लिए मिले 400 करोड़, ये है तैयारी
प्रीत विहार थाने में दर्ज है एफआईआर

एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि नंगली ईशा के जंगल में बच्चे का मिला शव पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार निवासी का है. स्थानीय पुलिस ने सिर बरामद कर लाश शवगृह भेज दी है. . दिल्ली पुलिस भी हत्यारोपित को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गई. इस मामले में प्रीत विहार थाने में एफआईआर दर्ज है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel