24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Income Tax Raids: आयकर व‍िभाग ने आगरा, बरेली, लखनऊ और दिल्ली में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर मारा छापा

आयकर विभाग की टीमों ने लखनऊ, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली व गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की. लखनऊ में सौरभ लधानी तथा विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ ही इंदिरा नगर तथा गोमती नगर में रियल इस्टेट और गोमतीनगर में रिवर साइड मॉल पर छापा मारा.

Income Tax Raids In UP: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को दिल्ली से आईं आयकर विभाग की कई टीमों ने प्रदेश के कई जनपदों में लधानी ग्रुप (Ladhani Group) के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. लधानी ग्रुप के प्रदेश में कोका कोला बॉटलिंग के कई प्लांट के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम तथा लखनऊ में रियल एस्टेट का कारोबार है.

आयकर व‍िभाग ने खंगाले कागजात

जानकारी के मुताब‍िक, आयकर विभाग की टीमों ने शुक्रवार को लखनऊ, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली व गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है. लखनऊ में सौरभ लधानी तथा विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ ही इंदिरा नगर तथा गोमती नगर में रियल इस्टेट और गोमतीनगर में रिवर साइड मॉल आदि पर छापेमारी की गई. दिल्ली की आयकर की सफेदाबाद में वृंदावन बॉटलर्स और आइनॉक्स में भी छानबीन में लगी है. आगरा में लाजपत कुंज में शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने बी ब्लॉक में कोठी नंबर नौ में छापा मारा. यह कोठी कोका कोला कंपनी के फ्रेंचाइजी, डिस्ट्रीब्यूटर और बॉटलर गुलाब चंद लधानी की है.

बरेली, उन्‍नाव, रामनगर और अयोध्‍या में छापा

बरेली में बृंदावन बेवरेजेस पर दिल्ली आयकर विभाग की टीम करीब 15 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची. इस दौरान फैक्ट्री के सभी गेट बंद कर द‍िए गए. कर्मचारियों को फैक्ट्री गेट के बाहर ही रोक द‍िया गया. आयकर टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी है. वहीं, उन्नाव के नवाबगंज के मकदूमपुर गांव में वृंदावन बॉटलर्स प्लांट में सर्वे के लिए केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा. इस कंपनी में कोकाकोला ब्रांड का पानी व शीतल पेय तैयार होता है. साथ ही, आयकर व‍िभाग की टीम ने अयोध्या में अमृत बाटलर्स, चांदपुर पर छापा मारा. इसके साथ ही मालिक के आवास रामनगर में भी छापा मारा गया है.

Also Read: Agra News: आगरा में कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर के घर आयकर विभाग की छापेमारी, जांच पड़ताल लगातार जारी
आगरा में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

आगरा के लाजपत कुंज कॉलोनी में रहने वाले कोको कोला के डिस्ट्रीब्यूटर गुलाबचंद लधानी के घर पर करीब 8:00 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची. आयकर विभाग की टीम को देखते ही कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की करीब 3 टीमें सीधे कोको कोला डिस्ट्रीब्यूटर के घर पर पहुंची और वाहन समेत अंदर प्रवेश कर गई. इसके बाद से ही लगातार व्यापारी के घर में आयकर टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

Also Read: Carbon Dating Of Shivling: सर्वे में म‍िले कथ‍ित श‍िवल‍िंंग का ‘सच’ जानने की सुनवाई पूरी, म‍िली नई तारीख

Neeraj Tiwari
Neeraj Tiwari
Writing is my passion since 2008. I love playing chess, Travelling and Cooking.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel