24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: पूर्व बसपा MLA के ठिकाने पर दूसरे दिन भी जारी रही IT की जांच पड़ताल, टीम के हाथ लगे अहम सुराग

बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आवास और व्यवसायिक संस्थान पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी रही. इस दौरान विभाग ने पूर्व विधायक के 12 शहरों में स्थित करीब 35 ठिकानों पर आय व्यय के रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल में विभाग को अरबों रुपए की टर्नओवर की जानकारी मिली है.

Agra News: आगरा में बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आवास और व्यवसायिक संस्थान पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी रही. इस दौरान आयकर विभाग ने पूर्व विधायक के 12 शहरों में स्थित करीब 35 ठिकानों पर आय व्यय के रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की. आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि एचएमए ग्रुप ने टैक्स बचाने के चलते अपनी कमाई को बहुत कम दिखाया था. जबकी जांच पड़ताल में विभाग को अरबों रुपए की टर्नओवर की जानकारी मिली है.

बता दें कि, आयकर विभाग ने शनिवार सुबह करीब 9 बजे आगरा के बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के और उनके भाइयों के आवास सहित व्यापारिक संस्थान एचएमए ग्रुप पर एक साथ छापामार कार्रवाई की थी. ऐसे में ग्रुप के 12 शहरों में स्थित करीब 35 संस्थानों पर सर्च की शुरुआत की गई थी. जिनमें दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, उन्नाव शामिल हैं.

टीम में करीब 160 अधिकारी रहे शामिल

वहीं, आगरा के ताजगंज में पूर्व विधायक के आवास, फतेहाबाद रोड, विभव नगर, सहीद नगर और कुबेरपुर समेत 18 जगह पर रविवार को भी आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी रही. बता दें, इस टीम में करीब 160 अधिकारी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो एचएमए ग्रुप देश का तीसरा सबसे बड़ा फ्रोजन मीट का निर्यातक बताया जा रहा है. जिसका वार्षिक टर्नओवर करीब 2000 करोड रुपए का हो सकता है.

ग्रुप द्वारा किया जाता है 99 प्रकार के उत्पादों का निर्यात

इस ग्रुप द्वारा करीब 99 प्रकार के उत्पादों का निर्यात किया जाता है. साथ ही भारत देश के कई शहरों के अलावा विदेश के कई शहरों में कामिल, ब्लैक गोल्ड और एचएमए के नाम से ग्रुप ने अपनी पहचान बना रखी है. और यहां भारी मात्रा में मीट के उत्पाद निर्यात किए जाते हैं.

एचएमए ग्रुप के करीब 35 स्थानों पर की गई कार्रवाई

बता दें कि, आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि एचएमए ग्रुप अपनी आय के अनुसार टैक्स जमा नहीं कर रहा है, और कागजों में अपनी आय कम दिखा रहा है. ऐसे में आयकर विभाग द्वारा एक बड़ी टीम का गठन किया गया और एचएमए ग्रुप के करीब 35 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई है.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel