24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kakori Train Action Day: क्रांतिकारियों के बलिदान ने काकोरी को बनाया तीर्थ स्थल: सीएम योगी आदित्यनाथ

9 अगस्त 1925 को क्रांतिकारियों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र प्रसाद लाहिड़ी ने अंग्रेजी सरकार के खजाने ले लिया था. जिस स्थान पर ऐतिहासिक घटना हुई वह काकोरी स्टेशन था.

Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन डे’ की 97वीं वर्षगांठ पर जनता से आह्वान किया कि वह आजादी का अमृत महोत्सव अपने घर पर झंडा फहरा कर मनायें. उन्होंने काकोरी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हमारे क्रांतिकारियों के बलिदान ने काकोरी जैसे स्थल को भी एक तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित करते हुए लोकपूज्य बना दिया है.

क्रांतिकारियों को पकड़ने के लिये खर्च हुये 10 लाख रुपये

सीएम योगी ने कहा कि 1922 में गोरखपुर के चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना हो या फिर 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के काकोरी की यह घटना. देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारियों ने ₹4,679 जो ट्रेन में खजाने के रूप में जा रहा था. उसे रोककर ले लिया था. इस ऐतिहासिक घटना में शामिल क्रांतिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने तब ₹10 लाख से अधिक खर्च किया था.

अनगिनित बलिदान से धरती बनती है लोकपूज्य

सीएम योगी ने कहा कि धरतीलोक पूज्य तब बन पाती है, जब अनगिनत बलिदान होते हैं. जब हम जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर बंटे होंगे, तो यह विभाजन हमारी ताकत का ही विभाजन करेगा, भारत को कमजोर करेगा, विकास को बाधित करेगा. अव्यवस्था, अराजकता जैसी तमाम विकृतियों को जन्म देगा. भारत की ताकत, भारत की सामूहिकता है.

15 अगस्त को पूरा देश अमृत महोत्सव का साक्षी बनेगा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 135 करोड़ की आबादी जब एक साथ बोलती है तो भारत दुनिया भर में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मां के रूप में भी दुनिया को प्रतिनिधित्व व मार्गदर्शन करते हुए दिखाई देता है. आज हम सभी का सौभाग्य है कि यह देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 15 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश इस अमृत महोत्सव का साक्षी बनेगा.

डाक टिकट किया जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन की याद में डाक टिकट जारी किया. इसके अलावा संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ही विधायक जयदेवी, आशुतोष टंडन और महेंद्र सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel