24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karwa Chauth Special Thali: करवा चौथ का न‍िर्जला व्रत पूरा करने के बाद पारण में क्‍या खाने का है र‍िवाज?

करीब 24 घंटे तक न‍िर्जला व्रत रखने के इस पर्व की शाम चांद का दीदार करने और पत‍ि का चेहरा देखने के बाद ही व्रत का पारण करने का प्रावधान है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखे जाने वाले इस व्रत के प्रत‍ि लोगों में बड़ी आस्‍था है. आइए जानें व्रत के पारण की थाली में क्‍या खाएं?

Karwa Chauth Special Thali: गुरुवार 13 अक्‍टूबर को देशभर में सुहाग‍िनें करवा चौथ का व्रत धारण क‍िए हुए हैं. तकरीबन 24 घंटे तक न‍िर्जला व्रत रखने के इस पर्व की शाम चांद का दीदार करने और पत‍ि का चेहरा देखने के बाद ही व्रत का पारण करने का प्रावधान है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखे जाने वाले इस व्रत के प्रत‍ि लोगों में काफी मान्‍यता रहती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं क‍ि व्रत के पारण की थाली में क्‍या खाना चाह‍िए और क्‍या नहीं?

लगातार 12 या 16 व्रत करने का है र‍िवाज

इस संबंध में वाराणसी में रहने वाले ज्‍योत‍िषाचार्य र‍िषी द्व‍िवेदी ने कहा क‍ि करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखती हैं. शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत का संकल्‍प लेती हैं. इसे 12 या 16 साल तक लगातार मानने का र‍िवाज है. इस दिन सूर्योदय से पहले सरगी खाकर व्रत की शुरुआत की जाती है और रात को चांद देखने और अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है. पति के हाथों ही पानी पीकर और फिर कुछ मीठा खाकर इस व्रत का पारण होता है. करवा चौथ पर कुछ खास पारंपरिक पकवान बनाए जाते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में वहां की परंपरा के अनुसार थाली तैयार की जाती है.

Also Read: Karwa Chauth 2022: सुहाग‍िनें कैसे मनाएं करवा चौथ, यहां जानें करवा की कथा, पूजन-व‍िध‍ि और चंद्रोदय का समय
करवा चौथ व्रत के पारण में क्‍या खाएं?

  • करवा चौथ पर कचौड़ी या पुरी और आलू की सब्जी जरूर बनाई जाती है. इस स्पेशल कचौड़ी को बनाने के लिए आप आटा, सूजी और बेसन को एक साथ मिलाकर उसमें अजवाइन, नमक और घी मिलाएं. फिर पानी की सहायता से इसे गूंथ लें. अब आटे से छोटी-छोटी लोई बनाकर बेलें और कड़ाही गर्म करके ऊंचे आंच पर पर कचौड़ियां तलें.

  • करवा चौथ के पारण में आलू की पारंपरिक सब्जी को बनाने के लिए सबसे पहले आलू उबाल लें. इस सब्जी में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया जाता. आप टमाटर, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बनाएं. अब कड़ाही गर्म करके उसमें तेल डालें और जीरा का छौंका लगाएं. इसके बाद अदरक, मिर्च और टमाटर वाला पेस्ट डालकर उसे भून लें. अब इसमें जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर और कसूरी मेथी डालें. अब नमक डालकर पकाएं. आखिर में हरा धनिया डाल कर सर्व करें.

  • इसके साथ ही करवा चौथ के पारण की थाली में चावल और कढ़ी सह‍ित पकौड़ी, चावल से बने फर्रे, दही बड़े, उड़द की दाल और खीर बनाकर खाने का प्रावधान है. कुछ जगहों पर वहां की स्‍थानीय ड‍िश को भी स्‍थान द‍िया जाता है.

Also Read: Happy Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का चांद लखनऊ में 7.55 बजे, जानें अपने शहर में चंद्रोदय का समय

Neeraj Tiwari
Neeraj Tiwari
Writing is my passion since 2008. I love playing chess, Travelling and Cooking.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel