24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, कार पलटने से पांच लोगों की मौत, सात घायल

Lakhimpur Kheri Road Accident: लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील इलाके में एक एसयूवी कार पलटकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

Lakhimpur Kheri Road Accident: लखीमपुर खीरी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां पलिया तहसील इलाके में भीरा मार्ग पर मंगलवार तड़के एक एसयूवी कार पलटकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य के घायल होने की सूचना है. एसयूवी कार में कुल 10 लोगों के सवार होने की जानकारी प्राप्त हुई है. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

गड्ढे में फंसने की कारण खाई में जा गिरी बस

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीरा मार्ग पर सड़क किनारे गड्ढे में फंसने की वजह कार खाई में जा गिरी. घटना का एक कारण ड्राइवर को झपकी आना भी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से खाई में पलटी कार को बाहर निकाला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि लखीमपुर खीरी के भीरा रोड पर चार पहिया वाहन पलटने से पांच लोगों की मौत हो गयी. घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शाहजहांपुर से पलिया जा रहे वाहन में 10 यात्री सवार थे.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel