21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर गूंजेगी मुलायम के घर शहनाई, भतीजी की शादी में एक साथ होगा पूरा परिवार

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की नातिन की आज शादी है. विवाह समारोह में पूरा परिवार एक बार फिर एख साथ होगा. शादी की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. बता दें, मुलायम सिंह के भतीजे सैफई महोत्सव के संस्थापक स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव की पुत्री दीपाली यादव की आज शादी हो रही है.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की नातिन की आज शादि है. विवाह समारोह में पूरा परिवार एक बार फिर एख साथ होगा. शादी की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. बता दें, मुलायम सिंह के भतीजे सैफई महोत्सव के संस्थापक स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव की पुत्री दीपाली यादव की आज शादी हो रही है.

दीपाली यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की बहन हैं. आज यानी 19 जून को उनकी शादी हो रही है. शादी की सभी तैयारियां सैफई में हो रही है. जोर-शोर से समरोह की तैयारी चल रही हैं.

बरसात के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है. समारोह में पूरा मुलायम सिंह परिवार एक साथ होगा. 19 और 20 जून को मुलायम सिंह का पूरा पारिवारिक कुनबा एक मंच पर दिखाई देगा. कोरोना महामारी के कारण हालांकि शादी में कम लोगों को न्यौता दिया गया है लेकिन कुछ बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

दीपाली की शादी जिला फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र के ग्राम नगला फरीदा निवासी अश्वनी यादव के साथ हो रही है. अश्वनी सेंट्रल यूनीवर्सिटी चंडीगढ़ में एसोसिएट प्रोफेसर हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel