24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निकाय चुनाव का ऐलान 14 दिसंबर के बाद, कड़ाके की ठंड में होगा मतदान, जानें क्यों करना होगा इंतजार

Bareilly News: नगर निकाय चुनाव के दावेदारों को चुनाव का अभी और इंतजार करना होगा. निर्वाचन आयोग के 14 दिसंबर के बाद अधिसूचना (चुनाव का ऐलान) करने की उम्मीद है. पहले यह उम्मीद थी कि यूपी की 3 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना के अगले दिन यानी 9 दिसंबर को चुनाव का ऐलान हो सकता है.

Bareilly News: नगर निकाय चुनाव के दावेदारों को चुनाव का अभी और इंतजार करना होगा. निर्वाचन आयोग के 14 दिसंबर के बाद अधिसूचना (चुनाव का ऐलान) करने की उम्मीद है. पहले यह उम्मीद थी कि यूपी की 3 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना के अगले दिन यानी 9 दिसंबर को चुनाव का ऐलान हो सकता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि नगर निकाय चुनाव का आरक्षण काफी देरी से जारी किया गया है. यहीं कारण है कि चुनाव का ऐलान भी देरी से होगा.

13 और 14 दिसंबर को शुरू होगा आपत्तियों का निस्तारण

यूपी की 17 नगर निगम के मेयर 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के अध्यक्ष (चेयरमैन) का आरक्षण 5 दिसंबर को जारी किया गया था. आरक्षण की आपत्तियों को 12 दिसंबर की शाम तक शासन ने मांगा है. 12 दिसंबर को आरक्षण की आपत्ति आने के बाद 13 और 14 दिसंबर को आपत्तियों का निस्तारण होगा.

नगर निकाय चुनाव 15 जनवरी तक संपन्न होने की उम्मीद

जिसके चलते नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 14 दिसंबर के बाद ही लगने की उम्मीद है. इससे चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह से 15 जनवरी तक संपन्न होने की उम्मीद है. इस दौरान कड़ाके की ठंड और कोहरा होता है. मतदाताओं को कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच मतदान करना होगा. हालांकि नगर निकाय चुनाव का कार्यकाल अधिकांश निकाय में 5 जनवरी, और कुछ में 8 जनवरी तक है.

27 अक्टूबर को हुआ था चुनाव का ऐलान

पिछली बार 2017 में निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव का ऐलान 27 अक्टूबर को कर दिया था. नवंबर में मतदान के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में काउंटिंग हो गई थी. लेकिन, इस बार अधिसूचना नहीं जारी हुई है. चुनाव लगातर आगे बढ़ता जा रहा है. इससे चुनाव भी देरी से होगा.

उप चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर शहर और खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव का मतदान 5 दिसंबर को हो गया है. 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इस पर सबकी निगाह लगी है. इसी दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश की भी मतगणना होगी.

रिपोर्टः मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel